भारत में भी मंकीपॉक्स का आ गया मामला, स्वास्थ्य महकमा हरकत में

नई दिल्ली। विदेशों से होते हुए कोरोना के बाद मंकीपॉक्स का मामला भी भारत आ पहुंचा। अब तक तीन संक्रमित मरीज की पुष्टि सरकारी स्तर पर की गई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री की ओर से कहा गया है कि देश में मंकीपॉक्स का तीसरा मामला सामने आया है। 6 जुलाई को UAE से मल्लापुरम लौटे 35 वर्षीय व्यक्ति में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई। बुखार होने पर उन्हें 13 तारीख को अस्पताल में भर्ती कराया गया और 15 तारीख से उनमें लक्षण दिखने लगे। उनका परिवार निगरानी में हैं।

दिल्ली एम्स के मेडिसिन डिपार्टमेंट के अडिशनल प्रफेसर पीयूष रंजन के मुताबिक चिंता जैसी कोई बात नहीं है। रंजन ने बताया कि मंकीपॉक्स के लक्षण स्मॉलपॉक्स यानी चेचक के जैसे ही हैं। शुरु में मरीज को बुखार होगा, गिल्टियां उभरेंगी। 1 से 5 दिनों के बाद मरीज के चेहरे, हथेलियों और तलवों में चकत्ते उभर सकते हैं। पीयूष राज ने बताया कि मंकीपॉक्स से व्यक्ति अंधेपन का शिकार भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कॉर्निया पर भी चकत्ते निकल आए तो आंखों की रोशनी जा सकती है।