गढचिरौली। होली के दिन सुरक्षाबलों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के खोब्रामेंढा के जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में 5 नक्सली मारे गए। इस संबंध में गढचिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने कहा कि कल हमें सूचना मिली थी कि नक्सल गढ़चिरौली के जंगलों में छिपे हुए हैं। नक्सलियों (Naxali) ने हमारी सर्च टीम पर फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में 5 नक्सल मारे गए। 4 राइफल और नक्सलियों का काफी सामान बरामद हुआ है।
बताया जाता है कि यहां के जंगलों में नक्सली (Naxali) किसी बडे वारदाता को अंजाम देने की फिराक में थे। सुरक्षाबलों की इसकी सूचना मिल गई। उसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से गहन छापेमारी अभियान शुरू की गई। उसी क्रम में नक्सलियों के साथ मुठभेड हुआ। गढ़चिरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में नक्सली ‘नक्सल सप्ताह’ मनाने के लिये यहां जुटने वाले हैं, जिसके मद्देजनर उसके सी-60 कमांडो ने हेतलकासा जंगली इलाके में शनिवार को नक्सल-विरोधी अभियान चलाया था। पुलिस ने कहा कि 60 से 70 नक्सलियों ने सी-60 कमांडों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया। दोनों ओर से करीब एक घंटे तक गोलीबारी चली।
नक्सली (Naxali) क्षेत्र के डीआईजी संदीप पाटील के मुताबिक, नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इससे पहले पांच मार्च को भी गढ़चिरौली जिले के कोरपर्शी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ 12 घंटों तक चली थी। भारी तादाद में अस्त्र- शस्त्र बरामद किए गए थे। मुठभेड़ में कुछ जवान घायल हुए थे और कुछ फंस गए थे। उन्हें वहां से सुरक्षित निकालने के लिए एयरफोर्स की मदद ली गई थी। तब सैकड़ों की तादाद में नक्सलियों ने योजनाबद्ध तरीके से हमला किया था। उसके बाद उस हमले से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया था।