लखनउ। उत्तर प्रदेश में कई जगहों से लापरवाही की सूचना आ रही है। सरकारी आदेश के बावजूद कई शहरों में लोग पाबंदियों को नहीं मान रहे हैं। विपक्षियों को कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) को अपने प्रदेश से अधिक चुनावी राज्यों की चिंता है। वो तो स्वयं यात्रा पर हैं, तो लोगों से क्या कहेंगे ? इस बीच रविवार को सूचना आई कि राज्य के मंत्री कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shashi) भी कोविड-19 की जद में आ गए हैं।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shashi) ने रविवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “मेरे सहयोगी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आज मैंने अपना टेस्ट कराया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं बिल्कुल ठीक हूँ और खुद को आइसोलेट कर लिया है।’’ शाही ने इसी ट्वीट में कहा, “मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वह आइसोलेशन (पृथक-वास) में रहें एवं अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं।”
वैसे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा टीका उत्सव की शुरूआत करने के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य में कोरोना टीकाकरण केंद्रों का जायजा लिया है। सीएम योगी ने अधिकारियों को हर स्तर पर सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लापरवाही हर स्तर पर होने लगी थी, सब ने मान लिया कि अब कोरोना (COVID19) समाप्त हो गया है और वैक्सीन आने के बाद लोग और भी निश्चिंत हो गए। उत्तर प्रदेश में 15,000 मामले एक दिन में आए हैं, महाराष्ट्र में यही संख्या 60,000 है। बीमारी के उपचार से महत्वपूर्ण बचाव और सावधानी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा, मैं आभारी हूं राज्यपाल का कि इस सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता को स्वीकार किया। कोविड की दूसरी लहर और उसके तीव्र संक्रमण ने एक चिंता हम सभी के सामने प्रस्तुत की है।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस विधायक सोहेल अख्तर अंसारी (Sohail Akhtar Ansari) ने कहा, सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं कि सर्वदलीय बैठक बुलाई। महामारी से लड़ने के लिए पहले हमारे पास संसाधन नही था। सरकार ने संसाधन मुहैया कराया। सरकार और अधिकारी काम तो कर ही रहे हैं।