Lockdown in Maharashtra : तो लग सकता है महाराष्ट्र में दो सप्ताह का लाॅकडाउन !

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 63,294 नए #COVID19 मामले, 34,008 रिकवरी और 349 मौतें दर्ज़ की गई। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि महाराष्ट्र में 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।

मुंबई। जिस प्रकार से महाराष्ट्र (Maharashtra) कोरोना (Covid19) की चपेट में लोग आ रहे हैं, वैसे में कहा जा रहा है कि राज्य में लाॅकडाउन (Lockdown) लगाया जा सकता है। हालांकि, सरकार की ओर से इसकी घोषणा नहीं हुई है। सरकारी सूत्र बता रहे हैं कि कल राज्य सरकार एक अहम बैठक कर रही है। इस पर अंतिम निर्णय उसी में लिया जाएगा।

महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख (Aslam Sekh) ने कहा कि स्टेट #COVID19 टास्क फोर्स के साथ आज की बैठक में सभी का विचार था कि राज्य में लॉकडाउन लागू किया जाए; SOP और दिशानिर्देशों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में कुछ लोग 2 सप्ताह के लिए लॉकडाउन के पक्ष में थे, कुछ 3 सप्ताह के लिए लॉकडाउन के पक्ष में थे। कल फिर बैठक होगी।

कैबिनेट की मीटिंग से पहले सीएम उद्धव ठाकरे (CM Udhav Thackrey) ने टास्क फोर्स के साथ मीटिंग की और हालात का जायजा लिया था। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई इस मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी शामिल थे।राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कहा है कि महाराष्ट्र में 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। फिलहाल मुंबई में 91,100 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा पुणे में 1,09,590 एक्टिव केस हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर हुई बैठक में लॉकडाउन को लेकर सहमति बनती दिख रही है। ऐसे में लॉकडाउन लगना तय माना जा रहा है, लेकिन यह कब से कब तक लगेगा, इस पर फैसला नहीं हुआ है।

बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 63,294 नए #COVID19 मामले, 34,008 रिकवरी और 349 मौतें दर्ज़ की गई। रविवार को कोरोना वायरस ने महामारी के शुरुआत से लेकर अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में अब तक सर्वाधिक रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ कोरोना संक्रमण के 1,52,879 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 839 मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए।