Priyanka Gandhi Letter : परीक्षा को लेकर संशय, प्रियंका गांधी ने लिखा मंत्री को पत्र

कोरोना संक्रमण के इस विकराल दौर में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सबकी चिंता अब शुरू हो गई है। आम लोगों की इसी चिंता को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर इस ओर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया है।

नई दिल्ली। पूरे देश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (Board Exam) को लेकर लोग संशय में हैं। छात्र तो छात्र, उनके अभिभावक और परिजन भी अभी तक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि जिन राज्यों में कोरोना (COVID19) संक्रमण चरम पर है, वहां वे अपने बच्चों को कैसे भेजें ? क्या उनके बच्चे परीक्षा के दौरान पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

लोगों की इन्हीं चिंताओं को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डाॅक्टर रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhiryal Nishank) को एक पत्र लिखा है। सीबीएसई (CBSE) ने चार मई से देश भर में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराने का एलान कर रखा है।

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपने पत्र में देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छात्रों व उनके अभिवावकों ने CBSE परीक्षा 2021 को लेकर कुछ वाजिब चिंताएं जाहिर की हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को एक जगह बड़ी संख्या में न जुटने की गाइडलाइन जारी कर रही है, तो फिर किस तर्क के आधार पर परीक्षाएं कराने जा रही है।

दरअसल, कांग्रेस (Congress) की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि कई लोगों ने अपनी चिंताए कांग्रेस नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से की। उनकी बातों को पार्टी में गंभीरता से विचार किया गया। उसके बाद ही इस पहल की गई है।

बता दें कि केंद्रीय माध्ममिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से हाल ही में यह बयान जारी किया गया था कि कोरोना काल में भी इस वर्ष परीक्षाएं अपने तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार होंगी। छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए बोर्ड इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या में वृद्धि कर रहा है।