नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने वैक्सीन की मांग करते हुए पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा कि भारत सरकार कोरोना वैक्सीन की मांग पूरा करने के मामले में अपने देश से ज्यादा विदेशों को प्राथमिकता दे रही है।
भारत सरकार देश के लोगों से ज्यादा अपने राजनायिक संबंधों की तरफ ध्यान दे रही है और इसीलिए भारत ने 84 देशों को 64 करोड़ कोरोना की वैक्सीन पहुंचाई हैं। भारत के लोगों से ज्यादा विदेशों को प्राथमिकता देना देशवासियों को स्वास्थ्य और कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए मिले संवैधानिक मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन करना है। उन्होंने आगे लिखा कि आप भलि-भांति जानते हैं कि देश में कई कोरोना केंद्रों पर वैक्सीन की कमी चल रही है।
इसके अलावा कई राज्य ऐसे हैं जिनके पास वैक्सीन का एक, दो या तीन दिन का ही स्टॉक है, कहीं कहीं वैक्सीन की कमी से कोरोना सेंटर बंद हो गए हैं। ऐसे में देशवासियों की अनदेखी कर विदेशों को वैक्सीन पहुंचाना देशवासियों को स्वास्थ्य से संवैधानिक अधिकार से वंचित करना है।