सोमवार से दिल्लीवासियो को मिलेगी 400 और बेड की सुविधा

सेंटर के अंदर हर तरह की सुविधाएं हैं। ऑक्सीजन से लेकर दवाईयों की सुविधाएं यहां पर हैं। यह सेंटर दिल्ली सरकार के सहयोग के साथ चलेगा। : शिरोमणि अकाली दल के नेता मंजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण जारी है। लोग बीमार हो रहे हैं और जरूरतमंदों को अस्पतालों में आज भी बेड नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में सिख समुदाय की ओर से कई प्रकार की सुविधाओं को शुरू किया गया है। सोमवार यानी 10 मई से 400 अतिरिक्त बेड की सुविधा उपलब्ध हो रही है। यहां कई प्रकार की मेडिकल सुविधाएं होंगी।

400 कोरोना बेड वाले गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर (COVID Care Centre) कल से शुरू होने वाला है। शिरोमणि अकाली दल के नेता मंजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने बताया, “इस सेंटर के अंदर हर तरह की सुविधाएं हैं। ऑक्सीजन से लेकर दवाईयों की सुविधाएं यहां पर हैं। यह सेंटर दिल्ली सरकार के सहयोग के साथ चलेगा।”

बता दें कि यूनाइटेड किंगडम से 3 ऑक्सीजन जनरेटर और 1,000 वेंटिलेटर दिल्ली पहुंचे। हर ऑक्सीजन जनरेटर की एक मिनट में 500 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करने की क्षमता है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, अब शादियां केवल घर या अदालत में ही हो सकती हैं और इसमें 20 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं होंगे। इसमें कहा गया है, ‘‘इस दौरान सार्वजनिक स्थानों, बैंक्वेट हॉल, होटलों और ऐसे ही अन्य स्थानों पर शादी समारोहों पर पूरी पाबंदी रहेगी।’’

केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हालांकि कोविड-19 के मामलों में कमी आयी है लेकिन महामारी की मौजूदा लहर में किसी भी प्रकार की ढिलाई अब तक हासिल की गई कामयाबी को खत्म कर देगी।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया, मार्च से लेकर जब से कोरोना की दूसरी लहर आई है अब तक देश में 1 लाख लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हम अपने देश की बनाई हुई 6.5 करोड़ वैक्सीन, जो इन लोगों को लग सकती थी उसे विदेशों में भेज रहे हैं। यह केंद्र सरकार का जघन्य अपराध है।