नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से कोरोना (COVID19) संक्रमण पूरे देश को डरा रहा है। गुरुवार को भी इसमें वृद्धि देखी गई है। कई राज्यों और स्थानीय जिला प्रशासन अपने अपने स्तर पर इसको नियंत्रित करने में लगा हुआ है। राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि सप्ताहांत के कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं और विवाह समारोह प्रभावित नहीं होंगे और विवाह कार्यक्रमों में शामिल होने वालों को पास जारी किए जाएंगे। बुधवार को एक दिन में सर्वाधिक 17,282 नये मामले सामने आने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रेस्तरांओं के भीतर बैठकर खाना खाने की अनुमति नहीं होगी और सिनेमाघर में भी केवल 30 प्रतिशत दर्शक ही जा सकेंगे।
दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में 16,699 नए #COVID19 मामले, 112 मौतें और 13,014 रिकवरी दर्ज़ की गई हैं। हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 5,858 नए #COVID19 मामले, 2,743 रिकवरी और 18 मौतें दर्ज़ की गई। कुल मामलों की संख्या 3,35,800 हो गई है। पंजाब में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 4,333 नए मामले सामने आए हैं। 2,478 लोग डिस्चार्ज हुए और 51 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। राज्य में कुल मामले बढ़कर 2,86,816 हो गए हैं।
उत्तराखंड (Utrakhand) में पिछले 24 घंटों में 2,220 नए #COVID19 मामले और 9 मौतें दर्ज़ की गई।; कुल मामले 1,16,244 हो गए हैं। उत्तराखंड में भी पाबंदी लगाई गई है। राज्य के मुख्य सचिव की ओर से कहा गया है कि #COVID19 के बढ़ते मामलों के चलते धार्मिक और सामाजिक समारोहों में अधिकतम 200 लोगों को अनुमति होगी। 50% से अधिक क्षमता के साथ सार्वजनिक परिवहन जैसे बस, ऑटो-रिक्शा आदि नहीं चलेंगे। जिम 50% क्षमता के साथ खुलेंगी। कोचिंग सेंटर, स्विमिंग पूल, स्पा बंद रहेंगे।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 61,695 नए कोविड मामले, 53,335 रिकवरी और 349 मौतें दर्ज़ की गई।मुंबई में 8,217 नए #COVID19 मामले, 49 मौतें और 10,097 रिकवरी रिपोर्ट की गई; सक्रिय मामलों की संख्या 85,494 है। गोवा में आज 757 नए #COVID19 मामले और 5 मौतें दर्ज़ की गई; कुल मामले 64,572 हो गए हैं।
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 6,769 #COVID19 मामले, 2,387 रिकवरी और 22 मौतें दर्ज़ की गई हैं। गुजरात में पिछले 24 घंटों में 8,152 नए #COVID19 मामले, 3,023 डिस्चार्ज और 81 मौतें दर्ज़ की गई।
उत्तर प्रदेश के कोरोना की वजह से वाराणसी के गंगा घाट में नाविकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। एक नाविक ने बताया, “हमारा व्यापार थोड़ा बहुत चल रहा था लेकिन कोरोना के कारण गड़बड़ हो गया है। लोग नहीं आ रहे हैं। सरकार को लॉकडाउन लगाना पड़े तो लगाएं, जान से बढ़कर कुछ नहीं।”