नई दिल्ली। सोनी सब का ‘धर्म योद्धा गरुड़’ एक ऐसे योद्धा की विविधताओं और ऐक्शन से भरपूर कहानी से अपने दर्शकों के दिलों को जीत रहा है, जिस पर कम ही चर्चा होती है या जिसके बारे में बहुत कम जानकारी है। लोगों को इस योद्धा के बारे में बस इतना ही पता है कि वह भगवान विष्णु का वाहक है। इस शो ने हाल ही में 200 एपिसोड्स पूरे किये हैं और इसे दर्शकों से काफी समर्थन और सराहना मिल रही है।
गरुड़ की जीवन गाथा के साथ-साथ कई दूसरी कहानियाँ भी चलती हैं, जिनमें कई किरदार और कथाएं शामिल हैं, जोकि गरुड़ के भाग्य से जुड़ी हैं। धर्म योद्धा गरुड़ की सबसे बड़ी प्रेरणा है उनकी “मातृ भक्ति’’, जिसकी सहायता से वे स्वर्ग तक पहुँचकर श्री हरि की सेवा में लीन हो गये। यह कहानी न केवल गरुड़ के इर्द-गिर्द है, बल्कि इसमें दिखाया गया है कि उनके हर कार्य का ब्रह्मांड पर कैसा प्रभाव होता है। यह दिखाती है कि “ज्यादा ताकत पाने से जिम्मेदारी भी बड़ी हो जाती है’’।
दोहरा शतक पूरा होने पर इस शो के कलाकार काफी खुश हैं और कहानी के ज्यादा रोमांच और भव्यता के साथ आगे बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। शो में गरुड़ की भूमिका निभा रहे फैज़ल खान बहुत रोमांचित हैं, उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए कहा, “गरुड़ की भूमिका निभाना मेरे लिये एक असाधारण यात्रा रही है। प्रशंसकों और दर्शकों से मिले प्यार और सराहना ने मुझे बेहतर काम करने के लिये प्रेरित किया है। ‘धर्म योद्धा गरुड़’ में मेरे साथी कलाकार हमेशा से बड़े सहयोगी रहे हैं और स्क्रीन के पीछे काम करने वाली टीम ने भी हमेशा सहयोग दिया है। मुझे खुशी है कि हमने 200 एपिसोड्स पूरे कर लिये हैं और मैं सचमुच कहानी के आगे बढ़ने का इंतजार कर रहा हूँ। उम्मीद है कि दर्शक और प्रशंसक अपना समर्थन जारी रखेंगे।”