Patna: देश के साथ साथ बिहार में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। राजधानी पटना का आंकड़ा तो और डराने वाला है ।देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने संक्रमण के लिहाज से पूरी दुनिया का रिकॉर्ड तोड दिया है | भारत में कोरोना की दूसरी लहर अमेरिका से करीब पांच गुना ज्यादा तेज है ।
कोरोना ने बुधवार को बिहार में 95 लोगों की जान ले ली। मरने वालों में 26 पटना में जबकि 69 लोगों की मौत जिलों में हो गयी। पटना के चार बड़े अस्पतालों में कुल 26 लोगों की मौत हो गयी। एनएमसीएच में 13, पटना एम्स में 7, पीएमसीएच में 4 जबकि आईजीआई एमएस में 2 लोगों की की मौत कोरोना से हो गयी। जिलों के सात मरीजों की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने 56 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत की पुष्टि की है।
उत्तर बिहार के जिलों में बुधवार को कोरोना संक्रमण से 19 लोगों की मौत हो गई। सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 14 लोगों की जान कोरोना से चली गई। इनमें 6 की मौत मेडिकल कॉलेज जबकि 5 लोगों की मौत निजी अस्पतालों में हो गई। तीन लोगों की जान होम आइसोलेशन में चली गई। इसके अलावा मधुबनी में दो और समस्तीपुर, बेतिया और मोतिहारी में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।बिहार में अगर कोरोना की यही रफ्तार रहा तो आनेवाले 10 दिनों में बिहार में मरीजों की संख्या बढकर 2 लाख तक पहुंच सकती है। हालांकि इन सबके बीच सरकार अपने स्तर से कोरोना के चेन को तोङने की मुहीम में जुटी है। लेकिन अगर हम नहीं संभले तो यकींन मानीये बिहार को बुहान बनने से कोई रोक नहीं पायेगा।