नई दिल्ली। डी2सी ब्यूटी ब्रांड, माईग्लैम ने बहुआयामी ‘सुपर वीमैन’ के लिए अब तक की पहली सीरम-इन्फ्यूज़्ड मेकअप रेंज – सुपर सीरम मेकअप रेंज लॉन्च की है। यह रेंज बहुत दिलचस्प तरीके से नए युग के आधुनिक फॉर्मेट टीवीसी में लॉन्च की गई है, जिसमें ब्रांड एम्बेसडर और इन्वेस्टर, श्रृद्धा कपूर इस रेंज के सुपर फीचर्स का प्रदर्शन कर रही हैं। हायलुरोनिक एसिड जैसे तत्वों के साथ नई रेंज के उत्पाद सर्वश्रेष्ठ मेकअप और स्किन-फ्रेंडली सीरम के गुणों से युक्त हैं।
इस वेगन और क्रुयल्टी-फ्री सुपर सीरम फेस मेकअप रेंज में बीबी क्रीम, कंपैक्ट, कंसीलर और फाउंडेशन है। इसके हर उत्पाद में हायलुरोनिक एसिड की शक्ति है, जो पानी में 1000 गुना वजन धारण करता है, ताकि त्वचा में नमी बनी रहे और उसका लचीलापन व कसाव बना रहे, साथ ही एंटीऑक्सीडैंट त्वचा को होने वाली क्षति से बचाते हैं। ब्रांड के रंग बोल्ड और ब्यूटीफुल गोल्ड में पैक की गई सुपर सीरम फेस मेकअप रेंज हमेशा साथ रखने के लिए है।
माईग्लैम की ब्रांड एम्बेसडर और इन्वेस्टर श्रृद्धा कपूर ने नई रेंज और टीवीसी के बारे में बताया, ‘‘सुपर सीरम फेस मेकअप रेंज सर्वश्रेष्ठ मेकअप और स्किनकेयर प्रदान करती है। यह मेकअप की दैनिक दिनचर्या के लिए संतुलित दृष्टिकोण प्रदान करती है। यह आधुनिक महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी है। मुझे इस टीवीसी में काम करने में बहुत मजा आया। यह उन महिलाओं से जुड़ने का बहुत मजेदार तरीका है, जो ग्लैमरस महसूस करना और दिखना चाहती हैं।’’
इस लॉन्च के बारे में सुखलीन अनेजा, सीईओ, ब्यूटी एवं एफएमसीजी ब्रांड्स, द गुड ग्लैम ग्रुप ने कहा, ‘‘हम अपनी ब्रांड एम्बेसडर, श्रृद्धा कपूर के टीवीसी के साथ अपने पहले सीरम-इन्फ्यूज़्ड फेस मेक-अप रेंज के लॉन्च की घोषणा करके बहुत उत्साहित हैं। यह टीवीसी आज की सुपर वीमैन की जरूरतों को दिखाता है, जो सदैव व्यस्त रहती हैं, लेकिन उन्हें अपना पुराना मेकअप त्यागकर एक बहुआयामी उत्पाद आजमाने की जरूरत है, जो उन्हें ऐसा मेकअप प्रदान करे, जिससे उन्हें आकर्षक दिखने के साथ त्वचा के फायदे भी मिलें। साथ ही यह रेंज आपकी त्वचा को पूरा दिन नम बनाए रखने के लिए डिज़ाईन की गई है।’’