बीबीसी के दिल्ली-मुंबई दफ्तरों पर आयकर विभाग ने मारा छापा

नई दिल्ली

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर आयकर विभाग के छापे की खबर सामनेआई है। बीबीसी के ऑफिस को सील कर दिया गया है और वह काम करने वाले सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर उन्हें घर जाने के लिए कहा है साथ ही वह मौजूद लैपटॉप और कंप्यूटर भी जब्त किए गए है. बीबीसी के लंदन हेडक्वार्टर को भी इस छापेमारी की जानकारी दे दी गई है।


जिस तरह से यह छापेमारी हुए है इसे लेकर कांग्रेस बौखला गई है और कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा की पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया।अब बीबीसी पर IT का छापा पड़ गया है.अघोषित आपातकाल।वही कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा की यहां हम अडानी के मामले में JPC की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार BBC के पीछे पड़ी हुई है।विनाशकाले विपरीत बुद्धि’. बता दे सूत्रों की माने तो यह छापेमारी इंटरनेशनल टैक्स से जुड़े मामले को लेकर की गई है।