डॉ. अंबेडकर जयंती आज, 18 अप्रैल तक होगा ग्राम सभाओं का आयोजन

आज 14 अप्रैल को महू और महेश्वर में कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही 16 अप्रैल को ग्वालियर में डॉ. अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज ने यह भी कहा है कि अंबेडकर महाकुंभ से प्रदेश में विकास और कल्याण की एक नई दिशा का आरंभ होगा।

भोपाल। भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की आज (14 अप्रैल) जयंती है। बाबा साहेब के नाम से मशहूर अंबेडकर एक महान चिंतक, समाज सुधारक, कानून विशेषज्ञ, आर्थिक विश्लेषक, वक्ता, लेखक और संपादक थे। भारत रत्न डॉ. अंबेडकर का गरीब, दलित और वंचितों के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान हैं। उनकी जयन्ती से मध्य प्रदेश में 18 अप्रैल तक ग्राम सभाओं का आयोजन शुरू हो रहा है।

इस संबंध में मप्र शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार सभी जिलाधीशों ने ग्राम सभाओं के आयोजन के लिए अधिकारियों को ग्राम सभा के आयोजन की निर्धारित तिथि, समय, स्थान एवं कार्यसूची का मुनादी, सूचना पटल सहित अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए हैं।

इन ग्राम सभाओं में बेटी बचाओ, बेटी पढाओं योजना, लाड़ली बहना योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, स्कूलों और ऑगनवाडी केन्द्रो में स्वच्छ जल की उपलब्धता, ग्राम गौरव दिवस, शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नल-जल योजना के रख-रखाव की व्यवस्था, कुपोषण मुक्त ग्राम,शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी ग्राम सभा के समक्ष रखना, विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं में लाभ लेने वाले हितग्राहियों की सूचियों का वाचन एवं अन्त्योदय सर्वे पर चर्चा की जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों को लेकर कहा है कि भारतीय संविधान और आधुनिक भारत के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर महू, महेश्वर और ग्वालियर में होने वाले कार्यक्रम पूर्ण भव्यता और गरिमा के साथ मनाए जाएंगे।