कई लोग हुए सम्मानित, पूरे धूमधाम से मनाया गया धन्वंतरि जयंती समारोह

नई दिल्ली। इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन (आई एम ए -आयुस) ने एन डी एम सी सभागार, संसद मार्ग, दिल्ली में अपना ३६वा वार्षिकोत्सव भगवान धन्वंतरि जयंती समारोह का आयोजन किया जिसमें दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल जी ने समारोह का उद्धघाटन भगवान धन्वंतरि पूजा से किया इसके बाद धनवंतरी वंदना हुईं समारोह में मुख्य अतिथि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज जी एवम् समारोह की अध्यक्षता श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय प्रो. श्री मुरली मनोहर पाठक जी ने की समारोह में सम्मानित अतिथि डॉ योगिता मुंजाल, उप निदेशक, आयुष निदेशालय, दिल्ली, श्री के के शर्मा संस्थापक ऐमिल फार्मास्यूटिकल इंडिया लिमिटेड एवम् श्री कृष्ण जाखड़, निगम पार्षद, चिराग दिल्ली में उपस्तिथि हुए।
आई एम ए आयुस के मीडिया प्रभारी एवम चेयरमैन लीगल कमेटी डॉ रामफल पांचाल ने बताया कि संस्था के संरक्षक डॉ आर एस चौहान एवम् डॉ ओ पी वशिष्ठ, संस्था अध्यक्ष डॉ एन के छावनिया, महासचिव डॉ रमन खन्ना, कोषाध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ नरहरि शर्मा, डॉ केशव शर्मा, चेयरमेन लीगल कमेटी डॉ रामफल पांचाल डॉ मो.उस्मान, डॉ इंदु शर्मा, डॉ अर्चना गुप्ता ने सभी अतिथियों का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
संस्था मीडिया प्रभारी डॉ पांचाल ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को संस्था ने धनवंतरी पुरस्कार प्रो. अनिल कुमार, डॉ मनोज कुमार एवम् डॉ नामाधार शर्मा को देकर सम्मानित किया। संस्था ने यूनानी चिकित्सा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को हकीम अजमल खां पुरस्कार डॉ शगुफ्ता नसरीन, सह निदेशक यूनानी, आयुष निदेशालय दिल्ली एवम् हकीम अब्दुल हमीद पुरस्कार डॉ मिहाज अहमद, प्रोफेसर मजीदा यूनानी अस्पताल को देकर सम्मानित किया। मीडिया प्रभारी
डॉ पांचाल ने बताया कि समारोह में अलग अलग राज्यों में आयुर्वेद एवम् यूनानी चिकित्सा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को आई एम ए आयुस चरक पुरस्कार डॉ विनोद शर्मा (यू.पी.) डॉ अरुण कटारिया (दिल्ली) डॉ विनोद अग्रवाल (राजस्थान) डॉ ज्ञानेंद्र सहपाठी (हरियाणा) डॉ हरजीत सिंह (पंजाब)एवम् आई एम ए सुश्रुत पुरस्कार डॉ प्रभाकर सिंह को सम्मानित किया गया।
संस्था ने लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार डॉ आर एस मिरगान को देकर सम्मानित किया, डॉ जे एस पंवार पुरस्कार डॉ दिनेश कुमार शर्मा (अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश)को एवम् डॉ हरिशंकर देव शर्मा पुरस्कार डॉ राकेश शर्मा(कोषाध्यक्ष)को देकर सम्मानित किया गया।
संस्था ने भारतीय चिकित्सा में सराहनीय कार्य करने में मदद करने वाले चिकित्सकों को सराहनीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें डॉ अनूप जैन, (चौ.ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद कालेज)डॉ वैद्य सत्य देव(दिल्ली) डॉ बी आर गौतम (हिमाचल प्रदेश) डॉ अशद, डॉ एम बी गौड़
मीडिया प्रभारी डॉ पांचाल ने बताया कि प्रेस व मीडिया विभाग में आयुर्वेद के प्रचार व प्रसार में सहभागिता के लिए श्री राजेन्द्र प्रसाद ((प्रेस ब्यूरो, जी. ओ. आई.) पूनम पेनोरिया(ए. एन. आई.) मुकेश वत्स (पब्लिक एशिया) नितेंदर सिंह (डी डी न्यूज) पुष्पेंद्र चौहान (नव भारत टाइम्स) गौरव शर्मा, सीमा किरण (वीर अर्जुन) एवम् राकेश थपलियाल व अशोक किंकर (खेल टुडे) को सम्मानित किया गया।
डॉ नरहरि शर्मा ने कहा कि भगवान धन्वंतरि भवन निर्माण के पुनीत कार्य मे सभी चिकित्सकों को अपना सहयोग करने की अपील की।
संस्था के महा सचिव डॉ रमन खन्ना ने अपने भाषण में संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पिछले वर्ष में क्या -क्या कार्यो को अंजाम दिया गया।
संस्था के संरक्षक डॉ आर एस चौहान ने कहा कि पिछले ४० वर्षो में संस्था ने भारतीय चिकित्सा पद्धति के प्रचार प्रसार के लिए और भारत में इंटीग्रेटिड चिकित्सा के बिना भारत सभी को स्वास्थ्य लाभ नही हो सकताऔर दिल्ली सरकार के विधानसभा अध्यक्ष एवम् स्वास्थ्य मंत्री से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली में पिछले नौ सालों से दिल्ली भारतीय चिकित्सा परिषद् के चुनाव नही हुए और दिल्ली में भारतीय चिकित्सा पद्धति के चिकित्सकों को मोहल्ला क्लीनिक में भी भागीदारी सुनिश्चित करें। तथा कहा कि आजाद भारत में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री राज नारायण जी के बाद कोविड महामारी के बाद अब भारत सरकार का नजरिया बदला है और आयुष मंत्रालय उसका उदाहरण हैं। हम भारत सरकार से भी अपील करते हैं कि ये सहयोग दिया जाता रहे।
प्रो. मुरली मनोहर पाठक जी ने अपने भाषण में कहा कि मनुष्य को जीवन में स्वास्थ्य रहने के लिए आयुर्वेदानुसार चरक संहिता में बताया गया है कि आत्मा,मन का सात्विक विचार इन्द्रियों को वश में करना और दोष, धातु व मल का सम अवस्था में रहना ही स्वस्थ रहने का मंत्र है।प्रो. पाठक जी ने बताया कि उन्होंने ३९विद्यार्थियों को अपने जीवन में आयुर्वेद में पी एच डी करवाया है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज जी ने अपने भाषण में कहा कि संस्था ने जो मांगे मेरे सामने रखी ये वाकई विचारणीय है मैं अपने डिपार्टमेंट में अपने सेक्रेटरी से संस्था के पदाधिकारियों के साथ एक मीटिंग बुला कर मोहल्ला क्लीनिक में आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सकों को भी शामिल किया जाएगा। दूसरी मांग जो मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किया जाता है वह सभी चिकित्सा पद्धति के सर्टिफिकेट मान्य होने चाहिए। ये आश्वाशन दिया।
मीडिया प्रभारी डॉ पांचाल ने बताया कि संस्था ने विभिन्न राज्यों में आयुर्वेद एवम् यूनानी चिकित्सा के अंतिम वर्ष में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। समारोह मे संस्था के उपाध्यक्ष डॉ केशव शर्मा व डॉ मो. उस्मान एवम् महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ इंदु शर्मा व महासचिव दिल्ली प्रदेश डॉ के के सिंघल द्वारा मंच संचालन का कार्य बहुत सुंदर एवम् सुचारू ढंग से किया गया तथा सभी अतिथियों का मन मोह लिया।
मीडिया प्रभारी डॉ पांचाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था ने अपनी स्मारिका बनाई ।इस स्मारिका को बनाने में संस्था के मुख्य संपादक डॉ लव कुमार एवम संपादक मंडल के सदस्यों डॉ राजीव मलोहत्रा, डॉ अशद, डॉ के के सिंघल, डॉ रामफल पांचाल, डॉ इंदु शर्मा, डॉ दिनकर शुक्ला का विशेष सहयोग रहा।दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल जी ने स्मारिका का विमोचन करते हुए कहा कि मैं संस्था के प्रोग्राम में हर वर्ष आमंत्रित होता हूं ये मेरा सौभाग्य है कि भगवान धनवंतरी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है जिससे मुझे स्वास्थ्य लाभ मिलता है। भगवान धन्वंतरि जी का प्रसाद हम सभी को मिलता रहे एवम् भारतवासियों पर कृपा बनी रहे। संस्था के प्रोग्राम में आकर मैं गौरविंत महसूस करता हूं और संस्था का आभार प्रकट करता हूं मुझे कई वर्षो से यह मौका मिल रहा है।
संस्था के मीडिया प्रभारी डॉ रामफल पांचाल ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में कहा कि मैं सभी अतिथियों एवं चिकित्सकों का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं और समारोह मे शामिल होने वाले सभी अतिथियों एवम् चिकित्सकों का धन्यवाद करता हूं।हमारी संस्था भारतीय चिकित्सा पद्धति के प्रचार प्रसार एवम् उत्थान के लिए आप सभी के सहयोग करने की अपील करता हूं।