मुंबई। फिल्म अभिनेता सलमान खान के पिता और लेखक सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान गुरुवार सुबह 8.45 बजे अज्ञात महिला ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गई। इस घटना की शिकायत 88 वर्षीय सलीम खान ने तत्काल पुलिस को दी। बांद्रा पुलिस स्टेशन की टीम मामले की सीसीटीवी फुटेज के सहयोग से जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार को सुबह सलीम खान बांद्रा पश्चिम में स्थित बैंडस्टैंड इलाके में स्थित विंडरमेयर बिल्डिंग के पास मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे। इस दौरान वे एक बेंच पर थोड़ा आराम करने के लिए बैठे थे। इसी दौरान एक स्कूटर पर बुर्का पहने महिला अप्रत्याशित रूप से उनके पास आई और सलीम खान को धमकी देते हुए कहा, “क्या मैं लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं?” और फिर तेजी से भाग गई। सलीम खान ने इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी और बांद्रा पुलिस ने धारा 353(2), 292 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी दीपक बोरसे ने कहा, “पुलिस फिलहाल संदिग्धों की पहचान करने की उम्मीद में इलाके से सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही है।