कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने ममता बनर्जी सरकार के दो मंत्रियों के घर पर छापेमारी की है। नगर निगम के नौकरी घोटाले से ही ये रेड संबंधित है। ईडी की टीम ने शुक्रवार की सुबह अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस से संबंधित ठिकानों पर रेड की है। वहीं दूसरी रेड मंत्री तापस रॉय के ठिकाने पर की जा रही है।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने इससे पहले भी राशन घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान ग्रामीणों की भीड़ ने बेकाबू होकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम को निशाना बनाया था और हमला कर दिया था। भीड़ ने कथित तौर पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को निशाना बनाया था। सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी को भी इस दौरान निशाना बनाया गया है। इस हमले में प्रवर्तन निदेशालय के तीन अधिकारियों को गंभीर चोटें आई थी।
TMC नेताओं तपस रॉय और सुजीत बोस के परिसरों पर चल रही ईडी की छापेमारी पर पश्चिम बंगाल के मंत्री और TMC नेता शशि पांजा ने कहा, “पार्टी के बयान का इंतजार करें। लेकिन यह बात पानी की तरह साफ है कि ऐसी गतिविधियों के पीछे राजनीतिक प्रतिशोध है।”