नई दिल्ली। पानी का एक जहाज, कीमती कार्गो, सोमाली समुद्री डाकुओं का मंडराता खतरा और एक मांग! डिज़्नी$ हॉटस्टार ने अपने आगामी थ्रिलर लुटेरे का ट्रेलर जारी किया है। इसमें कई बेहतरीन कलाकार हैं, जिनमें रजत कपूर, विवेक गोंबर, अमृता खानविलकर, आमिर अली, आदि शामिल हैं। जय मेहता के निर्देशन, शैलेश आर सिंह के प्रोडक्शन और शोरनर हंसल मेहता के मार्गदर्शन में बनी इस दिलचस्प सीरीज में रजत कपूर जहाज के कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। और उनका सामना अपराध की एक विरासत से होता है। रोमांचक ट्रेलर खतरनाक चीजों की सुरक्षा और तस्करी के लिये जोखिमों से भरी एक मांग को पूरा करने में अपराध की घुमावदार दुनिया का नजारा दिखाता है। इसमें वह दुनिया दिखती है, जहाँ जिन्दा रहने के लिये अपराधों के एक जानलेवा जाल से निकलना पड़ता है। लुटेरे के साथ ऐसे रहस्यों की गहराई में जाने की तैयारी कर लीजिये। यह 22 मार्च, 2024 से सिर्फ डिज़्नी$ हॉटस्टार पर शुरू हो रहा है डिज़्नी$ हॉटस्टार और एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क, डिज़्नी स्टार के कंटेन्ट हेड गौरव बैनर्जी ने कहा, ‘लुटेरे के साथ हम अपने दर्शकों के लिये देखने लायक एक शो लेकर आ रहे हैं। यह सोमालिया के विशाल समुद्री परिदृश्य में है। स्टोरीटेलिंग के मामले में हंसल मेहता, जय मेहता और शैलेश आर सिंह की ड्रीम टीम के साथ काम करना बेहतरीन रहा। उन्होंने शानदार और दमदार तरीके से एक सर्वाइवल ड्रामा बनाया है।’’ प्रोड्यूसर शैलेश आर सिंह ने कहा, ‘लुटेरे में हम ऐसी कहानी दिखाना चाहते हैं, जिसके परिदृश्य को इससे पहले ऐसे तरीके से कभी एक्स्प्लोर नहीं किया गया। चूंकि यह विदेशी धरती की पृष्ठभूमि पर आधारित है, इसलिये हमने बड़ी सावधानी से प्रामाणिकता को बनाये रखा है। हमने सुनिश्चित किया है कि उस जगह के भाव को दिखाने में कोई कमी न रहे। लुटेरे के लिये जय और हंसल मेहता की सोच असाधारण थी। पहली बार पटकथा पढ़ते ही मेरा लक्ष्य था उस सोच को साकार करना। कहानी कहने की कला में मामले में यह प्रोजेक्ट एक खास सफर है। और मैं उत्साहित हूँ कि दर्शक इसका अनुभव डिज़्नी$ हॉटस्टार पर लेंगे।’’ शोरनर हंसल मेहता ने कहा, ‘हमने हवा में हाइजैक की कई कहानियाँ देखी हैं, लेकिन लुटेरे का दायरा असीमित है, क्योंकि वह समुद्र की पृष्ठभूमि पर आधारित है। एक विशाल महासागर, एक अनजान देश, डराने वाला एक जहाज और धमकाने वाले समुद्री डाकुओं का एक गिरोह। इस शो के साथ हम हाइजैकिंग के अंतर्राष्ट्रीय संकट में छुपी ताकत और लालच की कहानी को सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें ऐसे हालात से बच निकलने के लिये क्रू की कोशिशें भी दिखती हैं। यह कहानी दर्शकों को भावनाओं और रोमांच की यात्रा पर ले जाएगी। बतौर एक स्वतंत्र निर्देशक जय के साथ काम करना और पहली बार डिज़्नी$ हॉटस्टार के साथ गठजोड़ करना एक बेहतरीन अनुभव था।’’ निर्देशक जय मेहता ने कहा, ‘लुटेरे’ को बनाने में हमारी इच्छा हाइजैकिंग के पारंपरिक जोनर को नयापन देने की थी। इसके लिये उसमें एक अनोखी सोच डाली गई। एक फिल्मकार होने के नाते मुझे अपनी रचनाओं से धारणाओं को आकार देने की समझ है। सटीक चित्रण हमारे लिये जरूरी था, जिसमें पीड़ितों के अनुभव और सोमालिया के समुद्री डाकुओं तथा लोगों के मानवीय पहलू शामिल हों। हंसल सर के साथ एक बार फिर काम करते हुए, मैं समझता हूँ कि ‘लुटेरे’ बिलकुल ‘स्कैम 1992’ जैसा है। यह हर जगह मौजूद दर्शकों को एक यादगार अनुभव देगा। यह दिलचस्प सफर देखने के लिये मैं दर्शकों को आमंत्रित करते हुए उत्साहित हूँ। यह सिर्फ डिज़्नी$ हॉटस्टार पर आएगा।’’
लूटेरे में दिखेगी समुद्री डाकू, बंधक संकट और जिंदा रहने की जद्दोजहद
शैलेश आर सिंह द्वारा निर्मित और जय मेहता द्वारा निर्देशित ‘लुटेरे’ के शोरनर हैं हंसल मेहता। इसकी स्ट्रीमिंग 22 मार्च, 2024 से डिज़्नी$ हॉटस्टार पर होगी्।