नई दिल्ली। जितना गोविंदा की भांजी आरती सिंह को अपनी शादी का इंतजार था। उससे कहीं ज्यादा आप आरती की शादी के लिए बेचैन थे। 38 साल की आरती सिंह ने दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। सबसे अच्छी बात दोनों ने बहुत सादगी से शादी की। दोनों की शादी इस्कॉन टेंपल में हुई। अभी दोनों की शादी की फोटो खूब वायरल हो रही है। वायरल तो होगी ही, आरती सिंह की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। आरती के मिस्टर है दीपक चौहान। शादी के बाद आरती और दीपक की पहली वेडिंग फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है। वहीं फैंस न्यूली मैरिड कपल को बधाई देते हुए दिख रहे हैं। लुक की बात करें तो शादी के जोड़े में आरती बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आरती और दीपक ने शादी के बाकी फंक्शन जितनी धूमधाम से किए हैं शादी उतनी ही सादगी से की है।
आप जानना चाहेंगे कि आखिर कौन हैं दीपक चौहान। यह बताने से पहले बता दें कि दोनों की मुलाकात कैसे हुई और प्यार कैसे आगे बढ़ा। आरती और दीपक की मुलाकात एक मैचमेकर के जरिए हुई थी। करीब 1 साल तक बात करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था। दीपक की बात करें तो उनकी उम्र 38 साल है और वो इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक हैं। इतना ही नहीं दीपक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। आरती सिंह के हल्दी फंक्शन की वीडियो खूब वायरल हुई हैं. दूल्हा और दुल्हन दोनों की हल्दी एक साथ हुई थी। आरती ने अपनी हल्दी में येलो और पिंक कलर का लहंगा पहना था जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- सबसे खूबसूरत रंग, हल्दी का रंग, मेरे प्यार का रंग.सपनों के हकीकत में बदलने से इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती।