नई दिल्ली। कोई भी कंपनी वर्षों की मेहनत और गुणवत्ता को कायम रख करके लोगों का भरोसा जीतती है। इन नामी कंपनियों के नकली माल बनाकर कुछ मुनाफाखोर जल्दी ही पैसा कमाना चाहते हैं। दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र में एक ऐसे ही छापेमारी कार्रवाई को दिल्ली पुलिस के सहयोग से आईडियल आईपीआर प्रोटक्शन एजेंसी ने इसे अंजाम तक पहुंचाया है। पैनासोनिक एंकर कंपनी के नाम बिजली के कई उत्पाद का नकली माल बनाकर बेचा जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईडियल आईपीआर प्रोटक्शन एजेंसी ने पूर्व सूचना के आधार पर पहले रेकी की। उसके बाद दिल्ली पुलिस को साथ में लेकर शाहदरा में एक ही दिन में तीन दिन दुकान पर छापा मारी। इस दौरान मिस्का इंटरप्राइजेज, अजय इलेक्ट्किल्स और श्री महावीर इलेक्ट्किल्स पर छापा मारा गया। दिल्ली पुलिस ने आरोपी मोहित जैन, मुकुल इचपलानी और अजय कुमार जैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया है।
गुप्त सूचना के आधार पर आईडियल आईपीआर प्रोटक्शन एजेंसी की ओर से पहले पूरे इलाके में छानबीन की गई। जब सूचना पुख्ता हो गई, उसके बाद दिल्ली पुलिस से मदद मांगी गई और इन तीनों दुकान पर धाबा बोला गया। बरामद की गई उत्पादों का बाजार मूल्य लाखों में बताया जा रहा है।