नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक हासिल करने वाले भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने देशवासियों को शुक्रिया कहा है। उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों को नमस्कार। आप लोगों ने मेरे लिए इतनी दुआएं की, मुझे इतना प्यार और सपोर्ट दिया कि मैंने देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीता। रेसलिंग फेडरेशन और हमारी मदद करने वाले स्टॉफ धन्यवाद करता हूं।मुझे भी दुख है कि मैं स्वर्ण पदक नहीं जीत पाया। 2024 में मैं कोशिश करूंगा कि देश के लिए गोल्ड जीतूं।
बता दें कि पहलवान बजरंग पुनिया ने पुरुषों के 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीता। उन्होंने कजाकिस्तान के दौलेट नियाज़बेकोव 8-0 से हराया।बजरंग की फॉर्म गजब की थी और उन्होंने विपक्षी को कोई मौका ना देते हुए यह मैच 8-0 से जीत लिया।
बजरंग पुनिया की जीत पर पूरा देश झूम रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर सहित कई गणमान्य लोगों ने बजरंग पुनिया को बधाई दी है।
BRONZE 🥉 for BAJRANG !!!
YOU DID IT !India 🇮🇳 is thrilled beyond words !
I am so proud of you, loved watching your dominating performance and spectacular finish ! #Tokyo2020 @BajrangPunia pic.twitter.com/M1e1pkKQBn
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 7, 2021
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बजरंग पुनिया ने बहुत अच्छे तरीके से खेला है और कांस्य पदक जीता है। भारत के 2 रजत और 4 कांस्य लेकर कुल 6 पदक हो चुके हैं। इसमे हरियाणा का योगदान सर्वाधिक है। हमें अभी और भी मेडल मिलने की उम्मीद है। बजरंग पुनिया को 2.5 करोड़ की राशि नकद दी जाएगी साथ ही सरकारी नौकरी मिलेगी और एक प्लाट भी उन्हें 50% के कंसेशनन पर मिलेगा। वे झज्जर के खुड्डन गांव के रहने वाले हैं। वहां एक इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा।