Mahant Narendra Giri death : महंथ नरेंद्र गिरि के मौत की जांच कराएगी यूपी सरकार

महंथ नरेंद्र गिरि के मौत के बाद सियासत गरमाई। राजनीतिक बयानबाजी तेज हुई। प्रयागराज जाकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही ऐलान कर दिया कि राज्य सरकार दोषियों को तलाश करके सख्त सजा देगी।

नई दिल्ली। महंथ नरेंद्र गिरि के मौत को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। संदिग्ध मौत को लेकर कई तरह की थ्योरी चल रही है। इस बीच उनके पार्थिव शरीर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य सहित अन्य गणमान्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की ओर से कहा गया है कि मामले की जांच कराई जाएगी, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। सरकार हर तरह की जांच कराने को तैयार है। अगर जरूरत पड़ी तो हम सीबीआई जांच के लिए भी तैयार हैं। सरकार अखाड़ा परिषद की मांगों से मुंह नहीं मोड़ेगी, चाहे वे कुछ भी हों।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को प्रयागराज में उनके बाघंबरी मठ स्थित आवास पर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से कहा गया है कि कल की घटना को लेकर बहुत से साक्ष्य इकट्ठे किए गए हैं। पुलिस की एक टीम, यहां के एडीजी जोन, आईजी रेंज और डीआईजी प्रयागराज, मंडलायुक्त प्रयागराज सभी अधिकारी एकसाथ मिलकर इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं। एक-एक घटना का पर्दाफाश होगा और दोषी को अवश्य सजा मिलेगी।

बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य निर्भय द्विवेदी ने सोमवार के पूरे घटनाक्रम को सामने रखा है। बीते दिन ही नरेंद्र गिरि का शव उनके कमरे से मिला था, जहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। निर्भय द्विवेदी के मुताबिक, ‘उनकी दैनिक दिनचर्या जैसे होती थी सुबह 5 बजे चाय पीना, 7 बजे तक नीचे आ जाना। हम लोग 7.30 AM तक उठते थे, 8 बजे महाराज जी को प्रणाम कर मैं मंदिर चला गया था।’ निर्भय द्विवेदी ने बताया कि शाम को जब मैं लौटा तो मालूम हुआ कि महाराज जी ने सभी के साथ भोजन किया, 12 बजे भोजन करने के बाद वो ऊपर गए। अपने कमरे में करीब आधे घंटे तक रहे और बाद में फिर से नीचे आ गए थे। शिष्य निर्भय द्विवेदी ने बताया कि नीचे आकर वह बगल वाले कमरे में आराम करने के लिए गए। महंत नरेंद्र गिरि ने कहा था कि मुझसे कोई मिलने आ रहा है, तो यहीं रहूंगा। महंत जी ने सभी से कहा था कि आज कोई डिस्टर्ब नहीं करेगा।