Haryana News : करनाल में पकड़े गए 4 संदिग्ध आतंकवादी, अब हो रही है ऐसी बयानबाजी

पूछताछ में यह बात सामने आई है​ कि आरोपी गुरप्रीत को फिरोजपुर जिले में ड्रोन के जरिए सीमा पार से भेजे गए विस्फोटक मिले। इससे पहले, उन्होंने नांदेड़ में विस्फोटक गिराए। हालांकि, करनाल में इन लोगों को विस्फोटकों के साथ पकड़ लिया गया है।

नई दिल्ली। हरियाणा के करनाल जिले में जैसे ही पुलिस ने अपने इनपुट के आधार पर चार लोगों को पकड़ा है, उसके बाद कई राज्यों की पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट कर दी गई है। करनाल पुलिस ने चार संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया और उनके पास से विस्फोटक बरामद किया। कहा जा रहा है कि इसका रिश्ता पंजाब के खालिस्तानियों से है। उसके बाद से आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार को कांग्रेस और भाजपा के नेता घेर रहे हैं।

हरियाणा पुलिस का कहना है कि गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13, 18 और 20, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4 और 5 और शस्त्र अधिनियम 1959 की धारा 25 के तहत प्राथमिकी दर्ज़ की गई है। गंगा राम पुनिया, पुलिस अधीक्षक, करनाल ने कहा कि इनकी गाड़ी की बीडीडीएस टीम की उपस्थिति में तलाशी लेने पर एक देसी पिस्तौल, 31 कारतूस और 3 IEDs बरामद हुई हैं। बीडीडीएस टीम मौके पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई कर रही है। मधुबन थाने में FIR दर्ज़ की है। पता चला है कि ये फिरोजपुर से सप्लाई लेकर आए थे और आदिलाबाद(तेलंगाना) के आसपास इनको सप्लाई रखकर आनी थी… 3 आरोपी फिरोजपुर के रहने वाले हैं और एक आरोपी लुधियाना का रहने वाला है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पंजाब से हमें खबर मिली थी जिसके आधार पर हमने गाड़ी पकड़ी है, जिसमें असलहा मिला है और कुछ लोग भी पकड़े हैं। जांच के बाद ही उनका मकसद पता चलेगा। अभी ये जानकारी है कि ये हरियाणा की घटना नहीं थी, वे हरियाणा पार कर रहे थे।

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि पंजाब की तरफ से 4 आतंकवादी एक गाड़ी में आ रहे थे, हरियाणा पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर उन्हें गिरफ़्तार किया है। उनके पास 3 IEDs, 1 देसी पिस्तौल, 31 कारतूस, 1 लाख 30 हज़ार रुपये नकद, 6 मोबाइल फोन बरामद हुए। मामले में जांच की जा रही है।