दोपहिया वाहनचोरी करने वाली वाहन चोरो की गैंग, पुलिस थाना तुकोगंज की गिरफ्त में

 आरोपियों ने इंदौर शहर के थाना तुकोगंज, बाणगंगा, कोतवाली, विजय नगर, छोटी ग्वालटोली, सदर बाजार, एरोड्रम सहित ग्रामीण क्षेत्र के थाना बेटमा में भी दिया था वाहन चोरी की वारदात को अंजाम।

नई दिल्ली।  इन्दौर शहर में वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने व इन अपराधों में संलिप्त आरोपियों की पतारसी हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री राकेश गुप्ता व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा दोपहिया वाहन चोरी करने वाली गैंग को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई हैं।

क्षेत्र में वाहन चोरी पर नियंत्रण हेतु पुलिस उपायुक्त जोन-3 इन्दौर श्री पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा अति. पुलिस उपायुक्त जोन-3 इन्दौर श्री रामसनेही मिश्रा एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली श्री विनोद दीक्षित को कार्य योजना तैयार के तहत कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश दिए गए थे, जिस पर थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक जितेन्द्र यादव द्वारा कार्य योजना बनाकर एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा थाना क्षेत्र स्थित व्यवसायिक क्षेत्र की पार्किंग, मॉल की पार्किंग, सिल्वर माँल, 56 दुकान, तथा अन्य क्षेत्रो मे लगातार भ्रमण किया जा रहा है, साथ ही साथ काफी सघनता व बारिकी से वाहन चैकिंग की जा रही है। थाना क्षेत्र स्थित 56 दुकान व शेल्बी अस्पताल पर आने जाने वाले आमजन के लिये निर्धारित पार्किंग की व्यवस्था ना होने से उनके द्वारा आम रोड के किनारे अपने वाहन खड़े कर दिये जाते है। वाहन चोरी की वारदातो को अंकुश लगाने के लिये उक्त स्थानो पर लगातार पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा सादा वर्दी में पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी तैनात किये गये। इसके अतिरिक्त वाहन चोरी के स्थानो पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाकर उन पर सत्तत निगरानी रखी जा रही थी।

इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पुराना वाहन चोर हरिओम मकवाना आजकल थाना तुकोगंज क्षेत्र में ज्यादातर अपने साथियों के साथ घूमता रहता है जिसके विरुद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थानों में अपराध पंजीबद्ध है तथा मुखबिर द्वारा यह भी बताया गया कि हरिओम दो तीन दिन पहिले पंचम की फेल शेल्बी अस्पताल के आसपास भी घूमता दिखा है। उक्त मुखबिर सूचना व रिकार्ड को देखते हुए हरिओम मकवाना की तलाश की गयी जो ग्राम पिपलौदा में मिला जिससे पूछताछ की गयी तो उसने शेल्बी अस्पताल से वाहन चोरी करना बताया बाद आरोपी को थाना तुकोगंज के अपराध धारा 379 भादवि में गिरफ्तार किया जाकर आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने इन्दौर शहर से करीबन 19 वाहन अपने साथियों के साथ चोरी करना बताया गया ।

उसने बताया कि हम अपने नाबालिक साथी को मोटर सायकल चोरी करके दे देते थे और वह मोटर साकल को सुरक्षित स्थान पर लाकर खडा कर देता था बाद आरोपी की निशादेही पर उसके साथी गोकुल गौड को पकडा जाकर दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल कुल 16 वाहन जप्त कियेगये हैं जिनमे थाना बाणगंगा के 03, कोतवाली-01, बेटमा-01, विजय नगर-01, छोटीग्वालटोली- 01, सदरबाजार-01, तुकोगंज-01, एरोड्रम-01 से वाहन चोरी होना पाये गये हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमे और भी वाहन जप्त होने की पूर्ण संभावना है। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा अन्य वारदातो के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं। सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक जितेंद यादव व उनकी टीम की अहम भूमिका रही।