जोधपुर हिंसा को लेकर जारी है सियासी बयानबाजी


जयपुर।
जोधपुर हिंसा के बाद अभी तक स्थिति सामान्य नहीं हुआ है। प्रशासन ने अभी भी कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा रखा है। जिले में ईद के दिन हुए उपद्रव के सिलसिले में बुधवार तक 141 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। प्रशासन ने कर्फ्यू को 6 मई की मध्यरात्रि तक बढ़ा दिया है। मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया था।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि हमने तय कर रखा है कि किसी भी कीमत पर राजस्थान में हिंसा नहीं होने देंगे, इनकी हरकतों का मुकाबला करेंगे। ये(भाजपा) सब जगह आग लगा रहे हैं। एजेंडा बना रहे हैं, लड़ने दे रहे हैं। इनकी दंगे भड़काने की योजना थी, करौली, उसके बाद जोधपुर में, राजगढ़ में इनका अपना बोर्ड है वहां पर भी… हम लोगों ने पूरा प्रयास करके समय पर कार्रवाई की, गिरफ़्तारियां की गई, आरोपी भागते फिर रहे हैं। मैं कहना चाहूंगा कि राजस्थान को बख्शो, हम सब अपनी-अपनी विचारधारा के साथ में राजनीति करें, परंतु ये किसी को अधिकार नहीं है कि निर्दोष लोग मारे जाएं, आगजनी हो, दंगे भड़कें, ये हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

वहीं, राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा कि राजस्थान में जितने भी धार्मिक केंद्र हैं उनपर हमले होते हैं। बहुसंख्यक हिंदुओं पर हमले होते हैं। अशोक गहलोत की सरकार ने वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के कारण आज दंगो की भट्टी में झोंक दिया है। इन सबका प्रतिकार करने के लिए हुंकार रैली की।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि राजस्थान सरकार पूरी दुनिया को ज्ञान देने में लगी है कि धर्मनिरपेक्षता को ऐसे बचाओ। लेकिन वे अपने राज्य में अपने लोगों की सुरक्षा करने में नाकाम हो रहे हैं। हमारी सलाह है कि वे पहले अपने राज्य में शांति और सौहार्द का माहौल बनाएं।

बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि राजस्थान की सरकार क़ानून का राज स्थापित करने में पूरी तरह नाकाम हो गई है। कांग्रेस का एजेंडा है कि किसी तरह तनाव पैदा करो और तनाव के नाम पर राजनीति करो। ये कांग्रेस की पुरानी साजिश रही है। मदन दिलावर ने कहा कि मूकबधिर से रेप हुआ। उसकी पुष्टि एसपी ने की। अकस्मात 4 दिन बाद सीएम कहते हैं रेप नही हुआ। यह अपराध को झुठलाने वाली सरकार है। यह सरकार मां बहनों की इज्जत से खिलवाड़ किया गया है। राजगढ़ में मंदिर तोड़ दिया और झूठा प्रचार कर रहे हैं कि बीजेपी ने मंदिर तोड़ा। जबकि सरकार कांग्रेस की ही।