Business News : पी.डी. नारंग को 5 सालों के लिए डाबर ने बनाया ग्रुप डायरेक्टर-कॉर्पोरेट अफ़ेयर्स

नई दिल्ली। डाबर इंडिया लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज पांच सालों की अवधि के लिए श्री पी.डी. नारंग को फिर से कंपनी का होल-टाईम डायरेक्टर नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। श्री नारंग 1 अप्रैल 2023 से 21 मार्च 2028 तक पुनः इस पद का कार्यभार संभालेंगे। कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह पुनः नियुक्ति रोटेशन द्वारा रिटायरमेन्ट के लिए उत्तरदायी नहीं है और इस साल कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है।

‘‘हमें खुशी है कि श्री नारंग को डाबर इंडिया लिमिटेड के बोर्ड में फिर से नियुक्त किया गया है। उनके पास ग्लोबल एफएमसीजी कारोबार में विश्वस्तरीय अनुभव है। रेग्युलेटरी एवं बिज़नेस फाइनैंस में उनका अनुभव डाबर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जब हम दुनिया भर में उपभोक्ताओं के अच्छे स्वास्थ्य के मिशन के साथ अपने कारोबार का विकास कर रहे हैं।’’ डाबर इंडिया लिमिटेड के वाईस चेयरमैन श्री मोहित बर्मन ने कहा।

योग्य एवं प्रशिक्षित चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट श्री नारंग के पास कॉर्पोरेट फाइनैंस एवं टैक्स प्लानिंग, इंटरनेशनल फाइनैंस, कैपिटल मार्केट्स, स्टै्रटेजिक प्लानिंग एवं मैनेजमेन्ट, मैनेजर्स तथा अधिग्रहण एवं कॉर्पोरेट गवर्नेन्स में 40 साल से अधिक का अनुभव है। वे वित्तीय संरचना एवं सामरिक नियोजन में विशेषज्ञ हैं। पिछले चार दशकों से डाबर के विकास में उन्होंने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।

अपने लम्बे करियर के दौरान उन्होंने डाबर को स्वदेशी आयुर्वेदिक कंपनी से ट्रांसनेशनल कन्ज़्यूमर गुड्स एंटरप्राइज़ के रूप में विकसित करने में मदद की है, जिसके चलते आज डाबर की 120 से अधिक देशों में मौजूदगी है। श्री नारंग 1983 में मैनेजमेन्ट अकाउन्टेन्ट के रूप में डाबर परिवार में शामिल हुए, जहां वे कंपनी के फाइनैंस, अकाउन्ट्स एवं ऑडिट फंक्शन्स का कार्यभार संभाल रहे थे। उनके प्रभावशाली रिकॉर्ड को देखते हुए 1990 में उन्हें जीएम (फाइनैंस) एवं कंपनी सचिव नियुक्त कर दिया गया। इसके बाद 1998 में उन्हें डायरेक्टर-कॉर्पोरेट अॅफे़यर्स के पद पर प्रोमोट किया गया। 2002 में उन्हें कॉर्पोरेट एवं कमर्शियल अफे़यर्स के नेतृत्व की ज़िम्मेदारी सौंपी गई और 2003 में ग्रुप डायरेक्टर-कॉर्पोरेट अफ़ेयर्स नियुक्त किया गया।