उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर कोतवाली में पुलिस ने हाइवे पर हुई गाडी लूट का किया खुलासा

शहर कोतवाल योगेश शर्मा व एस आई प्रवेश शर्मा कई अच्छे कारनामों को अंजाम देकर पुलिस की साख एवं छवि को बेहतर बनाने के लिए निरंतर रहते स्ततसील

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाल योगेश शर्मा के नेतृत्व में रोहाना चौकी इंचार्ज प्रवेश शर्मा के द्वारा एक और गुड वर्क को अंजाम दिया गया है उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी प्रवेश शर्मा कई अच्छे कारनामों को अंजाम देकर पुलिस की साख एवं छवि को बेहतर बनाने के लिए निरंतर सतत सील प्रयासों में लगे रहते हैं |

जब से उन्होंने रोहाना चौकी इंचार्ज की कमान संभाली है उसके बाद से उन्होंने अपनी अलग ही कार्य शैली का परिचय दिया है इसी क्रम में उन्होंने एक और बेहतरीन गुड वर्क का खुलासा करते हुए हाइवे पर हुई गाडी लूट का खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरे आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी हुई कार व अवैध शस्त्र भी किये बरामद।थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही खामपुर रोड शराब के ठेकेे के पास रजवाहे की पुलिया से तीन लुटेरेे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गये आरोपियों केननाम मौ0 सूफियान पुत्र लियाकत निवासी ग्राम अकबरपुर थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर वे नसीम पुत्र यामीन निवासी सरवट महमूदिया मदरसा वाली गली थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर तथा सलमान पुत्र इस्लाम निवासी सरवट थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर बताये जा रहें हैं
जिनके पास से पुलिस ने एक स्विफ्ट कार बिना नम्बर लूटी हुई व
दो तमंचा मय चार जिंदा व दो खोखा कारतूस 315 बोर
एवं एक नाजायज चाकू भी बरामद किया है।विदित हो कि अभियुक्तगणों द्वारा थाना कोतवाली नगर में चौकी क्षेत्र रोहाना हाइवे पर उक्त गाडी लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।