नई दिल्ली। जब आपकी और हमारी जरूरतों और इच्छाओं को बाजार परिभाषित करता है, तो कई बार विवाद हो जाता है। कई बार विवादों के जरिए मार्केटिंग करने का शगल भी देखा गया है। त्यौहारी सीजन में नामी गिरामी फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी के नए जूलरी कलेक्शन के ऐड पर लोग नाराजगी जता रहे हैं। इसमें मॉडल ने जिस प्रकार से कपड़े पहने हैं, उसमें केवल मंगलसूत्र पहनने को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा है। ट्विटर पर यह चर्चा जोरों पर है। कई यूजर्स ने इस विज्ञापन को वापस लेने तो कइयों ने इसे बैन करने की मांग कर डाली है।
This is how fashion designer Sabyasachi is selling Mangalsutra..a Gems of Ads is much needed after this pic.twitter.com/RgHUjlTBE5
— Gems of Bollywood (@GemsOfBollywood) October 27, 2021
बता दें कि सब्यसाची ने इंटिमेट फाइन जूलरी कलेक्शन लॉन्च किया है। उन्होंने रॉयल बंगाल मंगलसूत्र और बंगाल टाइगर आइकन नेकलेस कलेक्शन की तस्वीरें शेयर की हैं। डायमंड, गोल्ड और सेमी प्रेशियस स्टोन्स की यह जूलरी काफी महंगी है। जूलरी की शुरुआत 1,65,000 रुपये से है।
Only thing you can do about this ‘ad’ is to report it for ‘nudity and sexual activity’. The minute you make any comment about the model, Sabyasachi flashes the platinum victim card and cries ‘body shaming’ ‘racism’, ‘why Indians hate dusky skin’ etc etc. Do NOT fall in the trap! pic.twitter.com/wa77Lo9m6n
— Shefali Vaidya. 🇮🇳 (@ShefVaidya) October 27, 2021
सब्यासाची मुखर्जी के नए जूलरी कलेक्शन के ऐड के ऑफिशल सोशल मीडिया हैंडल्स पर कुछ तस्वीरें हैं जिनका विरोध किया जा रहा है। फोटो में मंगलसूत्र का ऐड कर रही महिला सिर्फ ब्रा पहने है। उसके साथ में मेल मॉडल भी है। कई लोग अश्लील और न्यूडिटी बताकर हटाने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर लोग इस ऐड के विरोध में लिख रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने इसके विरोध में लिखा है, जानेमाने डिजाइनर सब्यसाची मंगलसूत्र बेच रहे हैं। मेरी टाइमलाइन के सभी इंस्टा यूजर्स से अपील करती हूं कि उनके इंस्टा हैंडल पर जाकर इस न्यूडिटी को रिपोर्ट करें। यह स्वीकार्य नहीं है।
#StopExploitingHinduWomen #Sabyasachi#BoycottSabyasachi
Stop showing us how a woman looks before and after SEX#Mangalsutra & Kamasutra both are different
Mangalsutra is related to religious things & worn only after marriage
While Kamasutra is just about Sex and lust a being has pic.twitter.com/JRPQGIwRs1— 𝑺𝒄𝒂𝒓𝒍𝒆𝒕 𝑶𝒘𝒍 (@ScarletOwl7) October 27, 2021
एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, एक सेंसर बोर्य या रेग्युलेटरी बॉडी की जरूरत है, अगर पहले से है तो ऐसे ऐड बंद होने चाहिए जो बिल्कुल ब्लू फिल्म जैसे हैं। लग रहा है ये लोग पवित्र मंगलसूत्र की जगह पोर्न मूवी प्रमोट कर रहे हैं।
No! This is no lingerie or Condom Ad.
This is Sabyasachi Mangalsutra Ad.
Ultra Woke #Sabyasachi is so creatively bankrupt that he had to use semi naked models for a Mangalsutra ad. pic.twitter.com/TZhT5XtGz5
— Rishi Bagree (@rishibagree) October 28, 2021