नई दिल्ली। संभल जाएं आप सभी। कोरोना संक्रमण कम हुआ है, पूरी तरह से खत्म नहीं। आप लोगों को ढील क्या मिली, आप लोग तो बेखौफ बाजारों में घूम रहे हैं। आपको देखकर लगता है कि कोरोना कभी यहां आया ही नहीं था। आपको डरा नहीं रहे। सिर्फ बता रहे हैं। अरे! हमें आपकी फिक्र हैं। आपको सचेत करना भी हमारा काम है। आप देख सकते हैं फेस्टिव सीजन के चलते कैसे भीड़ बेकाबू हो रही है। खुशियां मनाएं, पर कोरोना गाइडलाइंस को अपनाते हुए।
एक दुखद खबर मुबंइ्र्र से आई है। फिल्मेकर हंसल मेहता के ससुर यूसुफ हुसैन की कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। वे 73 साल के थे। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां आज उन्होंने जहां दम तोड़़ दिया। यूसुफ हुसैन को विवाह, धूम 2, क्रिश 3, ओम माई गॉड, शाहिद, रईस, रोड टू संगम जैसी कई फिल्मों में चरित्र कलाकार के तौर पर काम किया था। इसके अलावा वे कई लोकप्रिय धारावाहिकों में भी नजर आए और छोटे पर्दे पर भी एक चरित्र कलाकार के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाई।