उप्र, हरियाणा व दिल्ली में सक्रिय कासगंज का शातिर अपराधी अंकित सक्सेना पुलिस मुठभेड़ में हुआ लंगड़ा

 

गाजियाबाद। थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने बुधवार की रात में मुठभेड़ के दौरान ज्वैलरी की दुकान का शटर तोडकर दुकान से 04 किलो चांदी व 03 ग्राम सोने की चोरी करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में पुलिस की ओर से चली गोली से अपराधी घायल हो गया।उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से 01अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, चोरी किये गये सफेद धातू के गले हुये 02 टुकडे व चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई 01 कार बरामद हुई है। चोरी की वारदात को उसने 21 मार्च को अंजाम दिया था। वह मूलरूप से1 कासगंज का निवासी है और उसका नाम अंकित सक्सेना उर्फ बबलू उर्फ विजय सक्सेना है।

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि रात्रि में वसुन्धरा में लूटपाट, चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग की जा रही थी। ,चेकिंग के दौरान वसुन्धरा सैक्टर- 01 हिण्डन बैराज पुलिया के पास एक स्लेटी रंग की कार आई। चालक द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया तो हडबडाहट में कार डिबाइडर से टकरा गयी और कार चालक कार से उतरकर भागने लगा । उसे पकडने का प्रयास किया गया तो भाग रहे व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गया । पुलिस ने भी फायर कर रहे युवक पर जवाबी फायर किया। जिससे अंकित सक्सेना उर्फ बबलू उर्फ विजय सक्सेना निवासी मोहल्ला मोहन गली कायस्थान कासगंज हाल पता गली 4 नियर कपड़े की फैक्ट्री गढ़ी चौखंडी नोएडा के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर नीचे गिर गया। घायल को मौके पर ही हिरासत मे लिया गया ।

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में 21मार्च को वसुन्धरा स्थित अम्बे ज्वैलर्स के यहां पर की गयी चोरी सहित अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी से बरामद सफेद धातु के गले हुये दोनो टुकड़े के विषय में पूछा गया तो बताया कि दिनांक 21 व 22मार्च की रात्रि को मैने व मेरे साथी राजवीर सिंह चौहान निवासी आफिसर्स कालोनी रेलवे रोड उझानी थाना उझानी जनपद बदायूं तथा दो अन्य साथी जिनका नाम पता मुझे नही मालूम उन दोनो को राजवीर लेकर आया था ने मिलकर मेवाड कालेज वसुंधरा के पास एक ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोडकर कुछ चांदी जेवरात तथा सोना चोरी किया था।चांदी को मेरे साथी राजवीर द्वारा गला लिया गया था । जिसमे चांदी के दोनो टुकडे जो कार के डैश बोर्ड से बरामद किया है वो टुकड़े मेरे हिस्से मे आये थे । मै आज फिर से रात में दूसरी दुकानो में चोरी की रेकी करने आया था।

आरोपी के विरुद्द लूट ,हत्या का प्रयास ,डकैती और फ्रोड के करीब एक दर्जन मुकदमे जनपद कासगंज उत्तरप्रदेश व गुरुग्राम हरियाणा मे पंजीकृत है ।