गैस सिलेंडर के दाम में लगी आग, महंगाई को लेकर हो रहा है हल्ला

दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 2000 रुपये में मिलेगा। मुंबई में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1950 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 2073.50 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 2133 रुपये में मिलेगा।


नई दिल्ली।
नवंबर महीने के पहले दिन एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 265 रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई है। हालांकि यह बढ़ोतरी सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर हुई है। रसोई गैस के सिलेंडर में 200 रुपये से अधिक का इजाफा किया गया है। नई अधिसूचना के मुताबिक कमर्शियल सिलेंडर के लिए एलपीजी की कीमतों में आज से 266 रुपये की बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से 2000.50 रुपये होगी जो पहले 1734 रुपये थी। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

इसका हर स्तर पर विरोध हो रहा हैं। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 0.35 रुपये बढ़कर 109.69 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 0.35 रुपये बढ़कर 98.42 रुपये प्रति लीटर हुईं। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.50 रुपये और डीज़ल की कीमत 106.62 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, दुकानदारों का कहना है कि जब रेस्तरां आदि में इतनी महंगी गैस सिलेंडर पहुंचेगी तो जाहिर है कि इसका असर सामान की कीमतों पर पड़ेगा। प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जनता की जेब पर ही असर पड़ना लाजिमी है। बढ़ती महंगाई के लिए विरोधी दलों ने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर इस बात के लिए तंज कस रही है तो वहीं सपा-बसपा ने भी महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।