बेंगलुरु। बस एंड कार ऑपरेटर्स कंफेडरेशन ऑफ इंडिया (बीओसीआई), जो देशभर के यात्री परिवहन संचालकों का प्रतिनिधित्व करती है, ने मुंबई में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान अपनी नई राष्ट्रीय समिति की घोषणा की। यह समिति अगले तीन वर्षों के लिए कार्य करेगी। इस समिति में प्रमुख भूमिकाओं के लिए श्री प्रसन्ना पटवर्द्धन को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पुनः चुना गया है। साथ ही, श्री ए. अफजल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री धर्मराज डी. आर. को महासचिव, श्री हर्ष कोटक को खजांची, और श्री बाबू पाणिकर को अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपने पद पर बरकरार श्री प्रसन्ना पटवर्द्धन के जारी नेतृत्व में बीओसीआई ने यात्री परिवहन उद्योग की भलाई के लिये अपना दृष्टिकोण रखा है। श्री पटवर्द्धन ने कहा, ‘’बीओसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। मैं सभी सदस्यों का उनके निरंतर सहयोग और विश्वास के लिए धन्यवाद देता हूं। यात्री परिवहन उद्योग इस समय बदलाव के दौर से गुजर रहा है, और हमें इन बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। सार्वजनिक परिवहन न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि यह समाज के हर वर्ग को जोड़ने का एक मजबूत माध्यम भी है। ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। बीओसीआई का उद्देश्य मोबिलिटी एज अ सर्विस (एमएएएस) और अंतिम मील तक बेहतर कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं को बढ़ावा देना है। इससे सार्वजनिक परिवहन और भी सुलभ और उपयोगी बनेगा।
आने वाले समय में हमारा ध्यान नवाचार, मजबूत साझेदारियों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर होगा। इससे न केवल हमारा उद्योग वैश्विक मानकों पर खरा उतरेगा, बल्कि नई संभावनाओं के साथ आगे बढ़ेगा। हमारा लक्ष्य 2025 तक परिचालन में सुधार, चुनौतियों का समाधान और एक स्थायी रोडमैप तैयार करना है, जिससे संचालक और यात्री दोनों को लाभ हो। साथ मिलकर, हम इस सेक्टर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि यह भारत की तरक्की में एक मजबूत भागीदार बने।‘’
बीओसीआई की स्थापना 2016 में हुई थी और तब से यह यात्री परिवहन उद्योग की प्रमुख समस्याओं को हल करने में एक मजबूत आवाज़ बनी हुई है। विनियामक बाधाओं और बुनियादी ढांचे से जुड़ी चुनौतियों को सुलझाने में इस संस्था ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ ही, बीओसीआई यातायात के क्षेत्र में पर्यावरण के अनुकूल समाधान लाने के लिए नई पहलों पर भी काम कर रहा है। इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की रफ्तार बढ़ाना और यात्रियों को उनकी यात्रा के अंतिम स्थान तक बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करना शामिल है। बीओसीआई का दृष्टिकोण इनोवेशन, सहयोग और स्थिरता पर आधारित है। यह संस्था यात्री परिवहन क्षेत्र में बदलाव लाने वाली एक प्रभावशाली ताकत बनकर उभरने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। संदर्भ के लिये पूरी राष्ट्रीय समिति की सूची को परिशिष्ट के रूप में साझा किया गया है।