गुरुग्राम। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृषि ड्रोन निर्माता कंपनी आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन एवं एग्रो कैमिकल कंपनी सिंजेंटा ने संयुक्त रूप से खेतों में कीटनाशकों के छिड़काव का प्रदर्शन किया, जिसमें 100 एकड़ जमींन, 100 ड्रोन और 100 किसानों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन पंजाब के लुधियाना जिले के मच्छीवाड़ा में किया गया जहां ओलंपिक मेडल विजेता मुक्केबाज खिलाड़ी विजेंदर सिंह मुख्य अतिथि रहे। इस अद्भुत प्रदर्शन के साक्षी वहां मौजूद करीब 500 से अधिक किसान बने। छिड़काव प्रदर्शन को भारतीय तिरंगे की तरह डिजाइन किया गया, जिसमें ड्रोन ‘एग्रीबोट, नई तकनीक आधारित एग्रो कैमिकल और एडवांस किसान को समायोजित किया गया था।
आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन के निदेशक दीपक भारद्वाज ने बताया कि किसानों के समक्ष किया गया यह प्रदर्शन बिलकुल मुफ्त था और यह हमारा प्रयास ज्यादा से ज्यादा किसानों को अत्याधुनिक एग्रीबोट ड्रोन तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित करना था। वहीं कंपनी के निदेशक अनूप उपाध्याय ने कहा कि
सटीक जीएनएसएस नियंत्रण तकनीक के साथ उन्नत ड्रोन तकनीक खेती को सटीक सुरक्षा प्रदान करने में किसानों के लिए सहायक होती है। इस एग्रीबोट को बाइक पर ले जाया जा सकता है और यह एक दिन में 40 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में छिड़काव कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही शक्तिशाली और भरोसेमंद पौध सुरक्षा मशीन है।
ज्ञात हो कि हाल ही में उर्वरक क्षेत्र की प्रमुख ‘इफको’ से 500 ड्रोन का सबसे बड़ा एवं प्रतिष्ठित खरीद आदेश आयोटेकवर्ल्ड को प्राप्त हुआ था, जो कि नैनो-डीएपी एवं नैनो-यूरिया को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्रामीण व्यावसायिकता निर्माण के लिए 2500 कृषि-ड्रोन खरीदने की योजना पर कार्य कर रही है। इस अवसर पर सिंजेंटा इंडिया के कंट्री हैड और प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने सतत कृषि के लिए तकनीक की केंद्रीय भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि न केवल और भी हरित भविष्य अपितु ज्यादा उत्पादन और आय के लिए सिंजेंटा इंडिया किसानों द्वारा नवाचार को अपनाने के लिए प्रेरित करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है। श्री कुमार ने बताया कि दुनिया में अन्न की मांग और प्रकृति से जुड़े हुई चुनौतियां बढ़ती ही जा रही हैं, ऐसे में कृषि में तकनीक को अपनाने से ही अन्न सुरक्षा के साथ खेती-बाड़ी को संसाधन कुशल और लचीला बनाया जा सकता है।
आयोटेकवर्ल्ड और सिंजेंटा मिलकर अगस्त से पंजाब और हरियाणा में ड्रोन यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। इसका उद्देश्य प्रगतिशील किसानों के मध्य एग्रीबोट ड्रोन तकनीक और सिंजेंटा के नई तकनीक आधारित कृषि-रसायन इन्सिपिओ के प्रति जागरूकता बढ़ाना, जिसमें टीम सिंजेंटा के क्रॉपवाइज ग्रोअर ऐप पर छिड़काव सेवाओं की बुकिंग लेकर आयोटेकवर्ल्ड के एग्रीबोट ड्रोन से छिड़काव कर रही है। इसके साथ ही कृषि-व्यवसायी बनने के इच्छुक प्रगतिशील किसानों से ड्रोन डीलरशिप भी आमंत्रित की जा रही है।