महिला यूट्यूबर पाकिस्तान से संपर्क में, खुफिया जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार

 

हिसार/नई दिल्ली: हरियाणा के हिसार की रहने वाली महिला यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के खुफिया एजेंटों से संपर्क रखने और संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, उसने पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से मुलाकात की थी और वर्ष 2023 में दो बार पाकिस्तान यात्रा की थी।

पुलिस जांच में सामने आया है कि ज्योति रानी उर्फ ज्योति मल्होत्रा ने अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों शाकिर, राणा शाहबाज़ और अली एहवान से मुलाकात की थी। एफआईआर के मुताबिक, ब्लॉगर ने अपनी फोन कॉन्टैक्ट लिस्ट में शाकिर का नाम ‘जट्ट रंधावा’ के नाम से सेव कर रखा था, ताकि शक न हो।

गंभीर आरोपों के मद्देनज़र आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3 और 5 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे पांच दिन की रिमांड पर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

हिसार पुलिस प्रवक्ता विकास कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला से व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड माध्यमों से पाकिस्तान से जुड़े एजेंटों से संपर्क बनाए रखने को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।

यह मामला हिसार सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है, जहां सब-इंस्पेक्टर संजय की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। अधिकारी अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रहे हैं, जिसमें अन्य संभावित संदिग्धों की भूमिका भी सामने आ सकती है।