टैली एमएसएमई ऑनर्स के पांचवें साल में नवाचार और तरक्की करने वाले एमएसएमई को मिलेगा सम्मान

 

नई दिल्ली। भारत की अग्रणी बिजनेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर कंपनी टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी प्रमुख वार्षिक पहल टैली एमएसएमई ऑनर्स के पांचवें संस्करण की शुरुआत कर दी है। चार वर्षों की शानदार सफलता के बाद यह पहल ऐसे नए और उभरते हुए उद्यमियों को सम्मानित करती है, जो अपने नवाचार, मेहनत और सामाजिक प्रभाव से भारत के एमएसएमई क्षेत्र को आगे बढ़ा रहे हैं।

नामांकन उन सभी व्यवसायों के लिए खुले हैं जिनका वार्षिक टर्नओवर 250 करोड़ रूपए से कम है और जिनके पास वैध जीएसटीआईएन है। इच्छुक व्यवसाय या ऐसे किसी व्यवसाय को जानने वाले व्यक्ति 10 जून तक इस लिंक के माध्यम से प्रविष्टियाँ भेज सकते हैं: Tally Salutes Small & Medium Businesses | International MSME Day 2025

इस साल टैली एमएसएमई ऑनर्स की पहुंच और बढ़ाई जा रही है, जिसमें दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, अहमदाबाद और चेन्नई जैसे सात प्रमुख शहरों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनमें उन जमीनी स्तर के बदलाव लाने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा, जो असली मायनों में परिवर्तन के वाहक हैं।

पिछले चार वर्षों में टैली को 27,000 से अधिक नामांकन मिले हैं, जिनमें से 1,500 से ज्यादा प्रविष्टियाँ महिला उद्यमियों द्वारा संचालित व्यवसायों से थीं। इसी वजह से यह कार्यक्रम वैश्विक स्तर पर एमएसएमई को सम्मान देने वाले सबसे बड़े मंचों में से एक बन गया है।

इस साल 20,000 से भी अधिक नामांकन मिलने की उम्मीद है। विजेताओं को 27 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। यह पहल भारत के साथ-साथ मध्य पूर्व, अफ्रीका, बांग्लादेश और नेपाल के एमएसएमई सेक्टर की प्रेरक कहानियों को भी मंच प्रदान करेगी।

इस पहल के बारे में बात करते हुए टैली सॉल्यूशंस की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सुश्री जयति सिंह ने कहा, “टैली एमएसएमई ऑनर्स का पाँचवाँ संस्करण सिर्फ एक उपलब्धि नहीं, बल्कि एक बढ़ता हुआ आंदोलन है। इसकी शुरुआत एमएसएमई को सम्मान देने के उद्देश्य से हुई थी, लेकिन अब यह ऐसी कहानियों का संग्रह बन गया है जो उनकी हिम्मत और मेहनत को सामने लाती हैं। ये कहानियाँ प्रेरणा देती हैं, सिखाती हैं और तरक्की की राह दिखाती हैं। टैली में हमारा मानना है कि हर छोटा व्यवसाय भी बड़े बदलाव की ताकत रखता है। इस पहल के जरिए हमने भारत, यूएई, सऊदी अरब, बांग्लादेश, नेपाल, इंडोनेशिया और अफ्रीका में 600 से ज्यादा प्रेरक कहानियों को सामने लाने का सौभाग्य प्राप्त किया है। इस साल हम और भी बदलाव लाने वाले उद्यमियों को खोजने को लेकर उत्साहित हैं।”

टैली एमएसएमई ऑनर्स सिर्फ सम्मान देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उद्यमियों की ताकत को पहचान देता है और उनकी आवाज़ को बुलंद करता है। यह पहल उन्हें आगे बढ़ने और पहचान पाने के नए अवसर देती है। पहले के विजेता अब एक सक्रिय कम्युनिटी का हिस्सा बन चुके हैं, जिन्हें उद्योग पैनल, बिजनेस फोरम और अन्य आयोजनों के जरिए अपनी कहानियाँ साझा करने, साझेदारी मजबूत करने और प्रभाव बढ़ाने का मंच मिलता है।

टैली एमएसएमई ऑनर्स 2025 में ये श्रेणियाँ शामिल होंगी:

वंडर वुमन: उन महिला उद्यमियों को सम्मानित करना, जिन्होंने चुनौतियों को पार कर सफल व्यवसाय खड़े किए और दूसरों के लिए प्रेरणा बनीं।
बिजनेस माएस्ट्रो: उन अनुभवी बिजनेस लीडर्स को सम्मान देना, जिनके अनुभव और दृढ़ता ने दूसरों के लिए मजबूत नींव रखी।
न्यूजेन आइकन: ऐसे स्टार्टअप्स को पहचान देना जो नए विचारों और नवाचारों से बिजनेस की तस्वीर बदल रहे हैं।
टेक ट्रांसफॉर्मर: उन व्यवसायों को सम्मानित करना जो टेक्नोलॉजी का उपयोग कर दक्षता बढ़ा रहे हैं और डिजिटल बदलाव को बढ़ावा दे रहे हैं।
चैंपियन ऑफ कॉज़: उन व्यवसायों की सराहना करना जो सिर्फ मुनाफे तक सीमित न रहकर एक अधिक समावेशी, निष्पक्ष और टिकाऊ कारोबारी माहौल बना रहे हैं।