अयोध्या (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या स्थित श्री हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में ‘श्री हनुमत कथा मंडपम’ का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर प्रशासन और संत समुदाय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह स्थल अब धार्मिक कथाओं और आध्यात्मिक संवादों का एक केंद्र बनेगा।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “मैं श्री हनुमान गढ़ी मंदिर के पीठासीन और सभी पदों से जुड़े संतों का अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने एक-एक पाई जोड़कर इस भव्य कथा मंडप के निर्माण की परिकल्पना को साकार किया।”
उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालु तीन स्थलों पर जाना नहीं भूलते –
श्रीराम जन्मभूमि
श्री हनुमानगढ़ी मंदिर
सरयू नदी का पावन घाट
मुख्यमंत्री ने बताया कि लंबे समय से यह चर्चा होती रही है कि हनुमानगढ़ी का भी उसी तरह से भव्य विकास हो, जैसा श्रीराम जन्मभूमि और अन्य प्रमुख स्थलों का हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के विकास की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि आने वाले समय में अयोध्या वैश्विक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी के रूप में विकसित होगी। उन्होंने कहा कि यह कथा मंडप श्रद्धालुओं और कथावाचकों के लिए एक उपयुक्त और भव्य मंच प्रदान करेगा।
इस मंडप में धार्मिक कथाओं, रामकथा और भागवत कथा जैसी आयोजनों के लिए विशेष स्थान उपलब्ध होगा। यह श्रद्धालुओं और साधु-संतों के बीच सांस्कृतिक संवाद का केंद्र बनेगा। हनुमान जी की भक्ति को केंद्र में रखकर आध्यात्मिक जागरण का प्रयास किया जाएगा। श्री हनुमानगढ़ी के प्रमुख संतों और अयोध्या के श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम का स्वागत किया और इसे अयोध्या धाम के धार्मिक पुनरुत्थान की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।