अयोध्या। दिल्ली की सामाजिक संस्था इन्द्रप्रस्थ संजीवनी के प्रतिनिधिमंडल ने इस हफ्ते अयोध्या जाकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को गोमुख का पवित्र गंगाजल सौंपा। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा गंगापुत्र ने अयोध्या के मेयर महाराज गिरीशपति त्रिपाठी से मिलकर उन्हें बताया कि संस्था दिल्ली में स्वच्छता अभियान पर अनगिनत कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि संस्था दिल्ली में कई सड़कों के किनारे स्वच्छता के पैगाम लिखवाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य करती रही है। इसी तर्ज पर अयोध्या धाम में भी स्वच्छता का ध्यान रखा जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि मंदिरों में और उसके आस-पास साफ-सफाई की जाए। आज अयोध्या धाम अनगिनत श्रद्धालुओं से खचाखच भरा है। वहां स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए इन्द्रप्रस्थ संजीवनी ने अयोध्या मेयर के चित्र के साथ अंकित कुछ स्लोगन के होर्डिंग बनाए हैं, जिस पर लिखा है- पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करें, अपने शहर को स्वच्छ रखें, स्वच्छता अपनाएं, गंदगी न फैलाएं आदि। इस प्रतिनिधिमंडल में बृजेंद्र कुमार दुबे, संदीप चतुर्वेदी, पंकज यादव, लक्की वर्मा, रत्नेश दुबे आदि शामिल थे।
इन्द्रप्रस्थ संजीवनी के मुख्य संरक्षक डॉ. विकास मालू ने इस बारे में कहा कि जहां श्रीराम जी का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है, जहां श्रद्धालु पूरे विश्व से पधार रहे हैं, ऐसे में स्वच्छता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हम दिल्ली में स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं, वैसे ही हम अयोध्यावासियों एवं पूरे विश्व से अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं को जागरूक करेंगे। साथ में ऐसा पैगाम हम होर्डिंग के माध्यम से लोगों को देते रहेंगे। इन्द्रप्रस्थ संजीवनी के संरक्षक डॉ. छत्र सिंह बैद ने भी इस कार्य की सराहना करते हुए इसमें अपना भरपूर सहयोग दिया।