नई दिल्ली। किसी भी मुद्दे पर राजनीति को देखना हो, तो दिल्ली से बेहतर शायद ही कोई जगह हो। दिल्ली के मुख्यमंत्री कोरोना (Covid) संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं में रात कफ्र्यू लगवाते हैं। वहीं, राजनीतिक लाभ के लिए अपने विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हैं। इस प्रदर्शन में काफी संख्या में आप कार्यकर्ता शामिल हुए।
असल में, आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस वैक्सीन के निर्यात को लेकर भाजपा (BJP) मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसमें आप के कार्यकर्ताओं ने कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं किया।
प्रदर्शन के दौान आप नेता सौरभ भारद्वाज (Sourav Bhardwaj) ने कहा कि केंद्र सरकार से हमारा कहना है कि वैक्सीन सभी को दी जाए। ये वैक्सीन (Covid Vaccine) केमिस्ट के पास उपलब्ध क्यों नहीं कराई गई है। सरकार बता नहीं पा रही है कि इस पर नियंत्रण क्यों किया गया है। लोगों का हक है कि उन्हें वैक्सीन लगे। यह कौन तय करेगा कि वैक्सीन की जरूरत किसे है।
दूसरी ओर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) लगातार कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 29 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले आईपीएल मैच में भाग लेने वाली टीमों को नाइट कर्फ्यू में छूट देने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अब तक हम कोरोना पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, हमने इसके बारे में नहीं सोचा है। दिल्ली सरकार लगातार अस्पतालों में बेड बढ़ा रही है, पिछले तीन दिन में 2,000 से ज्यादा बेड बढ़ चुके हैं, आने वाले दो-तीन दिन में 2,000-2,500 बेड और बढ़ जाएंगे।
केंद्र सरकार को COVID Wave को देखते हुए Vaccine लगाने के लिए आयु सीमा में छूट देनी चाहिए- स्वास्थ्य मंत्री श्री @SatyendarJain
देखिए दिल्ली में कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री जी ने क्या कहा? – pic.twitter.com/Ld61vGt3YE
— AAP (@AamAadmiParty) April 7, 2021