मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का हाल बेहाल है। कोरोना (Covid19) वहां पूरी स्पीड में है। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप महाराष्ट्र (Maharashtra) में सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। आम लोग और बाॅलीवुड (Bollywood) की दुनिया के लोग परेशान हैं। एक के बाद एक नया नाम आ रहा है। हर दिन कोई न कोई अभिनेता और अभिनेत्री कोरोना (Covid19) की जद में आ रहे हैं। अब नया नाम है – निकिता दत्ता का (Nikita Dutta)।
आपके जेहन में हो सकता है कि ये निकिता दत्ता (Nikita Dutta) कौन हैं ? हम आपको बताते हैं कि निकिता दत्ता ने फिल्म कबीर सिंह में जिया शर्मा का किरदार निभाया था। अब तो याद आ गया होगा न। निकिता जल्द ही अभिषेक बच्चन के लीड रोल वाली फिल्म ‘द बिग बुल’ में नजर आने वाली हैं। निकिता अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग की तैयारी कर रही थीं मगर इसी बीच उनकी COVID-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि निकिता दत्त से एक दिन पहले ही यानी मंगलवार को बाॅलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ भी कोरोना से संक्रमित हो गई थीं।
निकिता दत्ता (Nikita Dutta) को जैसे ही पता चला कि वो कोरोना से संक्रमित हो गई हैं, उन्होंने अपने आप को घर में क्वारंटीन कर लिया है। वो डाॅक्टरों की सलाह पर कोरोना उपयुक्त व्यहार का पालन कर रही है। साथ ही उन्होंने अपने चाहने वालों से कहा है कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सुरक्षा का पालन जरूरी है। इसे कतई हल्के में नहीं लें।
ऐसा नहीं कि बाॅलीवुड (Bollywood) के लोग दो-तीन दिन से ही परेशान हैं। इसेस पहले भी बाॅलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी कोरोना पाॅजिटिव होने की सूचना दी थी।