नवसारी में हुई दुर्घटना, गृहमंत्री ने जताया शोक

गांधीनगर। नवसारी में बस और कार की टक्कर में कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वीएन पटेल, डिप्टी एसपी, नवसारी ने कहा कि घटना आज सुबह अहमदाबाद-मुंबई हाईवे के पास घटी। हादसे में 9 लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हुए हैं जिसमें से एक गंभीर है जिसे सूरत रेफर किया गया है।

इस दुर्घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विट करके कहा है कि गुजरात के नवसारी में हुआ सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है। इस घटना में जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों को तत्काल उपचार मुहैया करा रहा है, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।