मुंबई
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद एक बार फिर मुसीबत में फसती नज़र आ रही है.पिछले कुछ समय से उर्फी जावेद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे अभिनेता फैजान अंसारी ने अब उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया है।उर्फी अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं और इन्हीं कपड़ों की वजह से ट्रोल भी होती हैं. अब उर्फी के कपड़े उनके परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं.
उर्फी जावेद के खिलाफ फतवा जारी हो गया है. फतवा भी इस बात का कि उर्फी को कब्रिस्तान में जगह न दी जाए! अभिनेता फैजान अंसारी ने इस फतवे पर पूरी जानकारी दी है.#UrfiJaved #Mumbai #Islam #IslamicFatwa #FaizanAnsari #UorfiJaved #UrfiJavedFashion #Trending pic.twitter.com/Vuhjuhfvwz
— भारत AtoZ NEWS (@bharatatoznews1) February 15, 2023
उर्फी के खिलाफ फतवा जारी करने वाले अंसारी ने जुहू कब्रिस्तान में अर्जी दी है कि उर्फी को किसी भी कब्रिस्तान में दफनाने की अनुमति न दी जाए.फैजान ने उर्फी को पूरे मुस्लिम समुदाय के लिए ‘शर्मनाक’ बताया.फैजान ने कहा की उर्फी पूरे मुस्लिम समुदाय को शर्मसार कर रही हैं। वो जिस तरह के कपड़े पहनती हैं, उन्हें किसी दूसरे धर्म को अपना लेना चाहिए क्योंकि इस्लामिक संस्कृति के अनुसार उन्हें दफनाया नहीं जाएगा.