आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस को अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) से 830 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली

नई दिल्ली भारत में विविधतापूर्ण वित्तीय सेवाएँ उपलब्ध कराने वाली और आदित्य बिरला कैपिटल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (“ABHFL”) ने आज अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) से नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) के ज़रिये 830 करोड़ रुपये का निवेश हासिल करने की घोषणा की।

IFC के इस निवेश के ज़रिये प्राप्त की गई धनराशि का उपयोग कम एवं मध्यम आय वर्ग के लोगों (LIG और MIG) को हाउसिंग लोन प्रदान करके इस क्षेत्र में बड़े अंतर को दूर करने के लिए किया जाएगा, जिसमें महिलाओं के बीच घर के स्वामित्व को प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस धनराशि का एक हिस्सा MSMEs, खास तौर पर महिलाओं की अगुवाई वाले उद्यमों को सहायता देने के लिए भी आवंटित किया जाएगा, ताकि विकास और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा मिले। समाज के हर तबके के लोगों को वित्तीय सेवाएँ मुहैया कराने के साथ-साथ किफायती आवास और MSME क्षेत्रों में अल्पसेवा प्राप्त समुदायों का उत्थान करना ही इस निवेश का उद्देश्य है।

आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ, श्री पंकज गाडगिल ने कहा, “IFC के साथ हमारी यह साझेदारी समाज के हर वर्ग को वित्तीय सेवाओं के दायरे में शामिल करने और एक-समान विकास को आगे बढ़ाने में एक बड़ी उपलब्धि है। आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस में, हम समावेशी तरीके से हाउसिंग फाइनेंस समाधान उपलब्ध कराने के संकल्प पर कायम हैं, जो सही मायने में होम लोन के सफ़र को सुखद बना देते हैं। हमारी यह पहल उद्यमशीलता के विकास और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए MSMEs को सहयोग देते हुए अल्पसेवा प्राप्त समुदायों, खास तौर पर लोन लेने वाली महिलाओं को सक्षम बनाती है। हमने विश्व स्तर पर IFC की विशेषज्ञता को अपने विज़न के साथ जोड़कर, भारत में अपना घर खरीदना सुलभ बनाने, प्रगति को आगे बढ़ाने और स्थायी फाइनेंशियल इकोसिस्टम के निर्माण का लक्ष्य रखा है।”

IFC की भारत एवं मालदीव की कंट्री हेड, सुश्री वेंडी वर्नर ने कहा, “भारत के सतत विकास के लिए निरंतर प्रगतिशील हाउसिंग सेक्टर के साथ-साथ MSMEs के लिए वित्तीय सेवाओं की बेहतर उपलब्धता बेहद जरूरी है। हमने आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस के साथ इस साझेदारी के ज़रिये किफायती हाउसिंग फाइनेंस के दायरे को बढ़ाने और ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में महिलाओं को व्यवसाय मालिक बनने में सक्षम बनाने का लक्ष्य रखा है। आवास और MSMEs क्षेत्रों के विकास को गति देने में निजी क्षेत्र की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए बड़ी कंपनियों के साथ हमारी साझेदारी बड़े पैमाने पर फाइनेंशियल इकोसिस्टम में महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता के अवसरों को बढ़ाने पर केंद्रित है। यह कदम लंबे समय में प्रगति को बढ़ावा देने और आर्थिक समावेशन को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है।”

आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस बड़े पैमाने पर बदलाव लाने वाले ऐसे समाधान तैयार करने के अपने संकल्प पर कायम है, जो मौजूदा चुनौतियों का समाधान करने के साथ-साथ देश में अधिक समानतापूर्ण और स्थायी फाइनेंशियल इकोसिस्टम की राह आसान बनाए।