कोरोना महामारी के दूसरी लहर के वजह से तरह-तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं। एक और जहां पूरे देश में ऑक्सीजन गैस और दवा की किल्लत है, वहीं दूसरी और अब देश में खून की भी कमी दिखने लगी है। उत्तर बंगाल के अधिकांश ब्लड बैंक में खून की कमी देखी जा रही है।
जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में किसी भी ग्रुप का रक्त नहीं मिल रहा है। जो भी लोग रक्त के लिए आ रहे हैं उन्हें साथ में डोनर लाने को कहा जा रहा है। कोविड की वैक्सीन लगाने के बाद लोग रक्तदान नहीं कर रहे हैं। इसके वजह से पूरे देश के साथ उत्तर बंगाल में भी रक्त की किल्लत अब होने लगी है।
सामाजिक संस्थाओं ने बताया कि अगर लोग स्वेच्छा से रक्तदान नहीं करेंगे तो आने वाले दिनों में बहुत बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल से हर रोज 50 से 60 यूनिट रक्त जिला अस्पताल और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल सहित विभिन्न नर्सिंग होम में आपूर्ति किया जाता है। लेकिन इन दिनों रक्त की व्यापक कमी होने के कारण दूरदराज से आ रहे रोगियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रक्त की कमी से परेशान रोगियों ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई जवाब उन्हें नहीं मिल रहा है।
कोरोना महामारी के वजह से जलपाईगुड़ी जिला में फिलहाल व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद नहीं किया जाएगा। आज इस बात की जानकारी जलपाईगुड़ी नगर पालिका ने दी है। जलपाईगुड़ी के 32 व्यापारी संगठन फॉर्म ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रियल ने नगरपालिका को सुझाव दिया था कि हर रोज शाम 5:00 बजे के बाद व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखा जाए।इतना ही नहीं शनिवार और रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रखा जाए। नगरपालिका ने व्यापारियों से कहा है कि उनकी मांग को उच्चपदस्थ अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी।लेकिन जब तक मतगणना नहीं हो जाती तब तक बाजार बंद करना संभव नहीं है।प्रशासन इस संबंध में क्या फैसला लेता है उस पर ही सब कुछ निर्भर करेगा।