सिम्मा 2024 में ऐश्वर्या राय को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार

 

दुबई । दुबई में आयोजित सिम्मा 2024 पुरस्कार समारोह में ऐश्वर्या राय बच्चन ने काले और सुनहरे रंग का गाउन पहना था। आराध्या सिल्वर और ब्लैक शिमरी आउटफिट में नजर आईं। इस इवेंट के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या ने अपनी लाडली बेटी का हाथ थामे एंट्री की। इस बार दोनों साथ में पोज देते नजर आए। इतना ही नहीं, दोनों ने एक दूसरे को किस भी किया। इस इवेंट से ऐश्वर्या और आराध्या के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।

सिम्मा 2024 में ऐश्वर्या राय-बच्चन को फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: 2′ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ऐश्वर्या को यह पुरस्कार निर्माता कबीर खान ने प्रदान किया। इस मौके पर आराध्या अपनी मां को अवॉर्ड लेते देख बेहद खुश हुईं। उसने तुरंत अपनी मां की सराहना के इस पल को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। ऐश्वर्या को पुरस्कार लेते हुए उनकी तस्वीरें लेते नज़र आयी आराध्या।

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद ऐश्वर्या राय-बच्चन ने कहा, “मुझे इस पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए मैं सिम्मा की बहुत आभारी हूं। यह पुरस्कार मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’ क्योंकि ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब थी। ‘पोन्नियिन सेलवन’ का निर्देशन मेरे गुरु मणिरत्नम ने किया था। यह वास्तव में पूरी टीम के काम की स्वीकृति है कि मुझे ‘पोन्नियिन सेलवन’ में नंदिनी की भूमिका के लिए सम्मानित किया गया है।”

ऐश्वर्या राय-बच्चन ने फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: 2’ में दोहरी भूमिका निभाई है। ऐश्वर्या नंदिनी और मंदाकिनी देवी की दो भूमिकाओं में नजर आ चुकी हैं। यह फिल्म एक तमिल उपन्यास पर आधारित है। फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा कार्थी, जयम रवि, तृषा, जयराम, प्रभु, आर सरथकुमार, शोभिता धूलिपाला, ऐश्वर्या लक्ष्मी, विक्रम प्रभु, प्रकाश राज, रहमान और आर पार्थिवन भी अहम भूमिकाओं में हैं।