टाइटैनिक फेम हॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशक जेम्स कैमरून की हालिया रिलीज फिल्म अवतार 2 जल्दी ही थियेटर में रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच काफी बज्ज बना हुआ है. इस फिल्म को लेकर जनता में भारी क्रेज है। इसी बीच फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने इस फिल्म को पहले ही देख लिया है और इस फिल्म को लेकर ट्वीटर पर फिल्म की रिव्यु भी साझा कि है,जिसके बाद लोगों की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है.अक्षय कुमार ने टवीट कर लिखा की कल रात अवतार- द वे ऑफ वॉटर देखा और ओह बॉय! इसके लिए शानदार शब्द है।अभी भी मंत्रमुग्ध हूँ। हम आपके अपने जीनियस क्राफ्ट के सामने झुकना चाहते हैं जिम कैमरून आप खूब जियें।
Watched #AvatarTheWayOfWater last night and Oh boy!!MAGNIFICENT is the word. Am still spellbound. Want to bow down before your genius craft, @JimCameron. Live on!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 14, 2022
अक्षय कुमार के इस ट्वीट पर लोगों ने अक्षय कुमार को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया और तरह -तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली। एक यूजर ने लिखा की आपको झुकना चाहिए, आपने सही कहा, क्योंकि वे एक अच्छी कहानी बनाने में रचनात्मक हैं और उनमें से हर एक का अकल्पनीय काम इसे अद्वितीय बनाता है। टैग करके उन्हें प्रभावित करने की कोशिश करते हैं, ऐसा करते हैं लेकिन भारतीय लोगों ने आप में से अधिकांश को नकार दिया है.वही एक और यूजर ने लिखा की हम बॉलीवुड फिल्मों के आगे भी झुकना चाहते हैं। लेकिन आप नकली मूछ लगा के 30 दिनों में बायोपिक बना के उसका बेडा गर्क कर देते हो। एक साल में 4 फिल्में करते हैं और धंग की एक भी नहीं बनती। 1 साल में 4 नहीं, 4 साल में 1 करो, ताकि हमें भी झुकने का मौका मिले।