महाराष्ट्र में सभी कोविड प्रतिबंध खत्म, देश में बेहद कम है कोरोना

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण अभी नहीं के बराबर है। कई राज्यों में छिटपुट संख्या में रोगी हैं। कई राज्य अब कोविड प्रतिबंध को खत्म कर रहे हैं। शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार ने सभी कोविड प्रतिबंधों को वापस लेने का आदेश जारी किया है। मुंबई पुलिस आज से मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना नहीं लगाएगी। BMC ने नागरिकों से COVID19 के ख़िलाफ़ एहतियात के तौर पर स्वेच्छा से मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया है। 2 अप्रैल से, महाराष्ट्र में सभी कोविड प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे।

महाराष्ट्र के ठाणे में 16 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,08,785 हो गयी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ये नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए। जिले में संक्रमण से अभी तक 11,880 लोगों की मौत हुई है और कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अभी तक 1,63,591 मामले सामने आए हैं, जबकि मृतक संख्या 3,407 है।

वहीं, देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 1,335 नए मामले सामने आए, 1,918 लोग डिस्चार्ज हुए और 52 लोगों की कोरोना से मौत हुई।