आखिरकार 18 मार्च से फरार अमृतपाल को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया

'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ़्तारी से पहले वह मोगा के रोडेवाला गुरुद्वारा में दिखा।

चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और पंजाब पुलिस के बीच 18 मार्च से चल रहा आंखमिचौली का खेल आज (रविवार) सुबह खत्म हो गया। पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर अमृतपाल को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इससे पहले उसके आत्मसमर्पण करने की चर्चा से पूरे सूबे में हलचल तेज हो गई थी ।