देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड में उत्तराखंड की पुलिस ने तमाम सबूत इकट्ठा कर लिया है। पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि अब वह कोर्ट से आरोपियों को रिमांड पर लेने की मांग करेगी। उसके बाद ही पूरी कहानी को सामने लाया जाएगा।
DIG और अंकिता भंडारी मर्डर मामले में गठित एसआईटी की प्रभारी पी. रेणुका देवी ने कहा कि अभियुक्तों के पुलिस रिमांड के लिए एक-दो दिन में अप्लाई करेंगे। घटना में 2 गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया है, उन गाड़ियों को पुलिस ने बरामद किया है। अन्य गवाहों के बयान भी रिकॉर्ड कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि हमने सबूत इकट्ठा किए हैं, उसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई है। परिवार को जानकारी दे दी है। पहले कुछ महिला जो उस रिसॉर्ट में काम करती थी उनके बयान भी रिकॉर्ड किए जाएंगे।
अंकिता भंडारी की हत्या का आरोप ऋषिकेश के वनंतारा रिसॉर्ट के मालिक और पूर्व बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य पर लगा है। अंकिता भंडारी का शव शनिवार तड़के ऋषिकेश के पास चीला नहर से बरामद किया गया था। 18 सितंबर की रात से अंकिता भंडाली लापता थी।