जावेद हवीब के मामले ने तूल पकड़ा, महिला आयोग हुई सख्त

हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब को एक वायरल वीडियो में कथित तौर पर एक महिला के बालों पर थूकने के मामले पर मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

नई दिल्ली। महिला के बालों पर थूकने के मामले में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सीओ, खतौली (मुजफ्फरनगर) राकेश कुमार ने बताया कि हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ आईपीसी की धारा 355 (हमला), 504 (अपमान) और महामारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जावेद हबीब से संबंधित मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि मैंने वीडियो देखा, कोई इंसान ऐसी ज़ुर्रत नहीं कर सकता की दूसरे इंसान पर थूके। आप अपने छात्रों को सीखा रहे हैं कि पानी नहीं मिलता तो आप थूक सकते हैं, सोच सकते हैं कि इससे समाज में किस तरह की अराजकता फैलेगी। हम लोगों ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस दोनों को पत्र लिखा है। मैंने उन्हें समन भी किया है, मैं निजी तौर पर भी उनसे पूछना चाहूंगी। मैं ये भी पूछना चाहूंगा कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में क्या किया है।

बता दें कि बाल कटवाने वाली महिला पूजा गुप्ता का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘कल मैं जावेद हबीब की कार्यशाला में गई थी। उन्होंने बाल काटने के लिए स्टेज पर बुलाया। इसके बाद उन्होंने यह किया। अब मैं सड़क किनारे बाल कटवा लूंगी, लेकिन हबीब के पास नहीं जाऊंगी।

जावेद हबीब ने एक सेमिनार के दौरान एक महिला के बालों पर कथित तौर पर थूकने के बाद विवाद खड़ा कर दिया। सोशल प्लेटफॉर्म पर वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने हेयर स्टाइलिस्ट को मंच पर उसकी बेहूदा हरकत के लिए फटकार लगाई। लोगों की तरफ से बहुत ज्यादा ट्रोल होने के बाद, जावेद हबीब ने इंस्टाग्राम पर एक ताजा वीडियो जारी किया जिसमें बताया गया कि उसने ऐसा क्यों किया और अपने कार्यों के लिए माफी मांगी। देखिए जावेद हबीब का ‘सॉरी’ वीडियो: