महंगाई का एक और झटका, अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम

नई दिल्ली। दिवाली से पहले दिल्ली एनसीआर के ग्राहकों को जोरदार झटका लगा है। अमूल कंपनी ने अपनी दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। अमूल ब्रांड के तहत अपने उत्पादों की मार्केटिंग करने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने त्योहारी सीजन के बीच शनिवार को दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए। फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

अमूल ने अभी तक कीमतों में बढ़ोतरी पर कोई बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, इस सप्ताह की शुरुआत में जारी थोक मुद्रास्फीति के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि चारे की मुद्रास्फीति दर 25 प्रतिशत पर रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब बनी हुई है। अगस्त के रिकॉर्ड स्तर से इसमें मामूली गिरावट देखने को मिली है.

ऐसा नहीं है कि लोगों को केवल दूध की कीमतों ने ही परेशान किया है। हाल के दिनों में सब्जी के दाम में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। ओखला मंडी में सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। एक विक्रेता ने बताया, “बारिश की वजह से फसल बर्बाद हो चुकी है इसलिए सब्जी महंगी हो गई है। बिक्री भी नहीं हो रही और मंडी में माल भी नहीं आ रहा है। महंगाई इस कदर है कि मध्यम वर्गीय लोग सब्जी नहीं खरीद पा रहे हैं।”