ED को अरविंद केजरीवाल ने बताया विपक्षियों के खिलाफ नया हथियार

देश का संघीय ढाँचा हमारे संविधान और लोकतंत्र का आधार है, केंद्र में बैठी भाजपा उसे ख़त्म करना चाहती है। देश के संघीय ढाँचे और लोकतंत्र को बचाने की ये लड़ाई हम सबकी लड़ाई है।

नई दिल्ली।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को राज्यों के लिए धन जारी करने में कथित भेदभाव को लेकर केंद्र के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर केरल के समकक्ष पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे। केजरीवाल ने विरोध प्रदर्शन में कहा कि विपक्षी दल देश के 70 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। बीजेपी ने विपक्ष शासित राज्यों के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। केंद्र सरकार विपक्षी सरकारों को परेशान करने के लिए हर हथकंडे अपना रही है।

केजरीवाल ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग पर भी मोदी सरकार की आलोचना की। केजरीवाल ने कहा कि ईडी अब एक नया हथियार है। अभी तक किसी व्यक्ति पर दोष साबित होने के बाद ही उसे जेल भेजा जाता था. लेकिन अभी उन्होंने (बीजेपी) तय ही किया है कि किसे जेल भेजना है, तो सोचिए कि उस पर कौन सा केस थोपा जाए…हेमंत सोरेन को तब जेल में डाल दिया गया है, जब केस शुरू ही नहीं हुआ था…कल वे मुझे भी डाल सकते हैं, विजयन जी, स्टालिन साहब, सिद्धारमैया साहब जेल में और सरकार गिराओ।

केजरीवाल ने कहा कि मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि अहंकार न करें। एक समय आ सकता है जब हम वहां (सत्ता में) होंगे और आप यहां (विपक्ष में) होंगे और वही कानून आपको परेशान कर सकते हैं। दिल्ली सीएम ने कहा कि छोटे-छोटे मुद्दों के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यपाल विपक्ष शासित राज्यों में राज्य के विषयों में हस्तक्षेप कर रहे हैं और विपक्षी नेताओं को फंसाने के लिए ईडी जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।